IPL-10: अमला-मैक्सवेल की धमाकेदार पारी, 8 विकेट से जीता पंजाब

आईपीएल के 10वें सीज़न के 8वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के 149 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने 8 विकेट से मैच जीत लिया है. पंजाब की तरफ से हाशिम अमला मैच के हीरो रहे और उन्होंने 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 38 गेंदों में 58 रन की नाबाद पारी खेली.
ग्लेन मैक्सवेल ने भी अमला का पूरा साथ निभाया और 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 22 गेंदों में 43 रन की धमाकेदार इनिंग खेली. पंजाब की शुरुआत बढ़िया रही और ओपनर मनन वोहरा ने भी 21 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 34 रन बनाए. वोहरा को मिल्स ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. अक्षर पटेल ने भी कुछ अच्छे शॉट्स लगाए लेकिन वो सिर्फ 9 रन बनाकर चहल की गेंद पर बोल्ड हो गए.
इससे पहले एबी डिविलियर्स ने 3 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 46 गेंदों में 89 रनों की आतिशी पारी खेली. बेंगलोर की शुरुआत काफी धीमी रही और पहले ही ओवर में कप्तान शेन वॉटसन एक रन बनाकर अक्षर पटेल की बॉल पर बोल्ड हो गए. विष्णु विनोद भी कुछ खास नहीं कर पाए और 7 रन के निजी स्कोर पर संदीप शर्मा की गेंद पर मैक्सवेल को कैच थामकर चलता बने.
केदार जाधव भी फॉर्म में नहीं दिखाई दिए और 1 रन बनाकर अरॉन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए मंदीप सिंह ने भी कुछ अच्छे शॉट लगाए लेकिन 28 रन बनाकर पुल करने के चक्कर में अरॉन की गेंद पर साहा को कैच थमा बैठे. इससे पहले बेंगलोर ने टॉस जीतकर किंग्स इलेवन पंजाब को गेंदबाज़ी का न्यौता दिया.