बीएमडब्ल्यू कार से 45 लाख रुपए के पुराने नोट जब्त

नोटबंदी के करीब छह महीने बाद भी पुराने नोट पकड़े जाने का सिलसिला थम नहीं रहा है. अब मध्यप्रदेश के इंदौर में पुलिस ने 45 लाख रुपए के पुराने नोट के साथ एक व्यापारी को पकड़ा है.
तुकोगंज थाना प्रभारी राजकुमार यादव ने बताया कि, पुलिस को कार में पुराने नोट ले जाए जाने की जानकारी मिली थी और इसलिए वे जीएसआईटीएस कॉलेज चौराहे पर कारों की तलाशी कर रहे थे. उन्होंने बताया कि चैकिंग अभियान के दौरान एक बीएमडब्ल्यू कार में नोटों से भरा एक बैग मिला.
बैग में 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट रखे हुए थे, जिसकी कीमत 45 लाख रुपए है. पुलिस ने पुरानी करेंसी को जब्त करते हुए कार में सवार व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है.
हिरासत में लिए गए व्यक्ति की पहचान कॉटन व्यापारी प्रवीण अग्रवाल के रूप में हुई है. पुलिस ने अग्रवाल की मुंबई पासिंग बीएमडब्ल्यू कार को भी जब्त कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आयकर विभाग को जब्ती की जानकारी दे दी गई है.
हाल ही में लागू किए गए स्पेसिफाइड बैंक नोट्स (सेसेशन ऑफ लायबिलिटीज) एक्ट 2017 के सेक्शन 7 के तहत पुराने नोटों को रखने पर पेनल्टी या सजा का प्रावधान किया गया है. इसके सेक्शन 5 के अंतर्गत पुराने नोटों को रखने वालों को 10 हजार रुपए या पुराने नोटों की कीमत का 5 गुना जो भी ज्यादा हो, वह पैसा पेनल्टी के तौर पर देना होगा.