एटीएम में कार्ड क्लोनिंग : पहली बार कैमरे में हुआ कैद
By RK Expose, 14 July, 2017, 20:57

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एटीएम क्लोनिंग मामले में साइबर सेल ने सीसीटीवी फुटेज जारी की है. फुटेज में एक शख्स एसबीआई के एटीएम में कार्ड रीडर और कैमरा लगाते हुए नजर आ रहा है. साइबर सेल में करीब एक दर्जन ग्राहकों ने शिकायत की कि उनके खाते से बिना जानकारी के पैसा निकाला गया है. शिकायतों में पाया गया कि इन सभी ग्राहकों ने गुलमोहर इलाके में एसबीआई एटीएम से पैसा निकाला था. ठगी की इस वारदात को चंद घंटों के भीतर अंजाम दिया गया था.