एन एच 43 में पल्सर हुई दुर्घटना ग्रस्त
By RK Expose, 17 May, 2017, 17:02

कोतमा। थान्तर्गत गोहन्ड्रा की घटना एक पत्रकार सहित दो की मौत हो गई। बाइक में सवार में कीर्ति क्रांति संवाददाता मृतक उम्र 25 पुष्पेंद्र दुबे राजनगर में कीर्ति क्रंति अखबार का संवाददाता, दूसरा मृतक राजनगर निवासी उम्र 24 राकेश यादव है दुर्घटना ग्रस्त पल्सर एन एच 43 में खड़े हुए डम्फर के इंजन से टकराया कुछ दिन पहले इस डम्फर का दुर्घटना हुआ था। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार इन बाइक सवार गोहन्ड्रा कुछ कार्य के सिलसिले जा रहे तो वहीं तीव्रगति से बाइक चला रहे थे