विकास में रोड़ा बन रहे नेताओं के खिलाफ युवाओ ने खोला मोर्चा @ अनीश तिगाला

विकास में रोड़ा बन रहे नेताओं के खिलाफ युवाओ ने खोला मोर्चा
प्रदर्शन कर सॊंपा ग्यापन,की नारेबाजी
अनूपपुर/ जिला मुख्यालय मे फ्लाई ओव्हर ब्रिज के निर्माण मे भाजपा के एक नेता की अडंगेबाजी व प्रशासन के रवयै से नाराज सैकडों युवाओं ने जमकर प्रदर्शन किया,वाहन रैली निकाली,भ्रष्ट - अकर्मण्य नेताओं के विरुद्ध नारेबाजी की तथा प्रशासन को ग्यापन सॊंप कर स्वीकृत पूर्ण ब्रिज का निर्माण शीघ्र कराने की मांग की। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के विकास कार्यों मे हो रही राजनीति से जनता काफी नाराज है। युवाओं मे आक्रोश इतना अधिक है कि आज सभी जाति वर्ग के लोगों ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एकजुटता दिखलाई व सडकों पर उतरे। प्रात: लगभग ११ बजे अमरकंटक चोराहे पर युवाओं का हुजुम उमड पडा । सैकडों युवाओं ने अटल द्वार के सामने एकत्रित हो कर रेलवे फाटक, कोतवाली चोक,सामतपुर मन्दिर से होकर रैली निकाली।उन्होने ब्रिज के समर्थन तथा विकासकार्यों मे रोडा बन रहे नेताओं के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। दरासल ब्रिज निर्माण मे जिलाप्रशासन के ढुलमुल रवैये से जिला मुख्यालय मे एक न ई समस्या खडी होने की पूरी संभावना बन गयी है। जिला मुख्यालय की बहु चर्चित मांग फ्लाई ओव्हर ब्रिज के निर्माण को लेकर आम जनता जितनी उत्साहित है,महज ८ धन्ना सेठों को संतुष्ट करने के लिये ब्रिज की चॊडाई कम करने के प्रस्ताव से लोग आग बबूला हैं । नगर के उत्तरी- दक्षिणी भाग के बीच रेलवे फाटक बडी समस्या है। फाटक बन्द होने के कारण समय पर अस्पताल न पहुंच पाने से बहुत से लोगों ने दम तोडा तो कई लोगों ने ट्रेन की चपेट मे आकर। बढते यातायात दबाव व लोगों की भावनाओं के अनुरुप विधायक रामलाल रोतेल जी पहल पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चोहान ने इसकी मंजूरी दी। राशि स्वीकृत हुई,ठेका हुआ। सर्वे होने व रेवेन्यू की कार्यवाही के बीच भाजपा के एक नेता के दोहरे आचरण ने लोगों को ब्रिज का विरोध करने को उकसा दिया। कलेक्टर को पत्र देकर मांग की गयी कि ब्रिज से बडी आबादी प्रभावित होगी व लोगों की जमीनें जाएगी। यह सच्चाई से परे सरासर झूठ के सिवा कुछ नही है। जिस स्थान पर ब्रिज बनना है,चन्द प्रभावशाली सेठों ने उस पर अतिक्रमण कर रखा है। बिना नगरपालिका की अनुमति के नाजायज तरीके से पचासा की शासकीय भूमि पर दुकान,होटल बना लिये। इस अतिक्रमण से सडकें सिकुड गयी। रोज एक्सीडेन्ट होते है। अब अतिक्रमण कारियों से बेजा सहानुभूति दिखलाकर,उन्हे बढावा देते हुए कलेक्टर अजय शर्मा के निर्देश पर फ्लाई ओव्हर ब्रिज के स्वीकृत नक्शे पर कैंची चलाने का अनाधिकृत कार्य किया जा रहा है। उससे जनता मे भारी आक्रोश है। कलेक्ट्रेट मे कलेक्टर अजय शर्मा की अनुपस्थिति मे एसडीएम प्रवीण पगारे को ग्यापन सॊंपा गया। इस अवसर पर नगर निरीक्षक श्री टाडिया ,वरिष्ठ पत्रकारगण व नगर के प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।