दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का स्वास्थ्य मंत्री ने किया शुभारंभ फतेहगढ़ में

क्षेत्र के लोगों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण व बीमारी का उपचार

गुना - जिले के बमोरी विकास खण्‍ड अंतर्गत दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने शुभारंभ फतेहगढ़ में किया गया। आज से प्रारंभ स्वास्थ्य शिविर 19 मार्च 2023 को जारी रहेगा बमोरी के फतेहगढ़ में ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री श्री महेंद्र सिंह सिसोदिया की पहल पर होने वाले दो दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने बमोरी विधानसभा के फतेहगढ़ में स्व. माधव राव सिंधिया के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया और कन्या पूजन कर विधिवत स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया गया। उन्होंने कार्यक्रम को मंच से संबोधित करते हुए पंचायत मंत्री श्री सिसोदिया का धन्यवाद किया और कहा कि उन्होंने फतेहगढ़ में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में मुझे आने का अवसर दिया। उन्होंने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि बमोरी एवं गुना जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की कोई कमी नही रहेगी इसका भरोसा दिलाया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही है। कोविड संकट काल में जिस तरह डाक्टरों की टीम और हमारे जन प्रतिनिधियों ने जो सेवाए दी वह सराहनीय रही। पूरे प्रदेश में टीकाकरण में उत्कृष्ट कार्य किया गया सभी को नि:शुल्क टीका लगवा कर इस प्रदेश को  महामारी से बचाया।

इस अवसर पर गुना विधायक गोपीलाल जाटव,  भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवारपीपुल्स के एम डी डॉक्टर मस्केभाजपा जिला मिडिया प्रभारी विकास जैनबमोरी  जनपद पंचायत अध्यक्ष सुश्री गायत्री भिलालायुवा मोर्चा अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह धाकड़ सहित अन्य  जनप्रतिनिधि मंचासीन रहे

 कार्यक्रम में कलेक्‍टर फ्रेंक नोबल ए० एवं पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्‍तव ,अपर कलेक्‍टर आदित्‍य सिंह सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे

    आज बमोरी विकास खण्‍ड के फतेहगढ़ में दो दिवसीय स्वास्थ एवं परीक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर में भोपाल के निजी अस्पताल के लगभग 60 डॉक्टर व 100 पैरामेडिकल स्टाफ की टीम सेवाएं प्रदान की जा रही है। शिविर में कैंसरहृदय रोगशिशु रोगहड्डीस्त्री रोगश्वांस व छाती रोगदंतनाककान व गला रोगनेत्रचर्म रोग सहित 12 जटिल रोगों की जांच एवं उपचार होगा। साथ ही ईसीजीइकोडिजिटल एक्स-रेखून सहित कई जांचें निःशुल्क उपलब्ध रहेंगी। उक्‍त शिविर में अधिक से अधिक लोग उपस्थित होकर लाभ ले सकते हैं।