उमरिया  - विकासखंड पाली सभाकक्ष में पाली अनुविभागीय अधिकारी सिद्धार्थ पटेल की अध्यक्षता में जनपद पंचायत पाली के सभागार में क्षेत्र के समस्त कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत चल रहे समग्र ई के वाई सी की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान निर्देशित किया गया कि समस्त ग्राम पंचायतों तथा शहर के समस्त आंगन वाडी केन्द्रों में विधिवत कैम्प लगा कर ई केवाईसी प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण करें । साथ ही ई केवाईसी पूर्णतः निःशुल्क है जिसके लिए कामन सर्विस सेंटर संचालकों को शासन द्वारा प्रति ई केवाईसी सोलह रुपए दिए जाएंगे अगर किसी भी सेंटर संचालक द्वारा ई केवाई सी के नाम पर पैसों की मांग की जाती है तो संबंधित के प्रति सीईओ पाली एवं सीएससी प्रबंधक राजकुमार कुशवाहा के पास शिकायत दर्ज कराएं । बैठक में भूपेंद्र सिंह , सीईओ श्री कन्हाई , दीपेंद्र सिंह सीएससी, महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी, एवं समस्त पाली सीएससी व्हीएलई उपस्थित रहें।