महिला ने कपड़े उधारी लिया माँगने पर दी धमकी, दरवाजा खटखटाने पर की मारपीट
अनूपपुर।
जिले के चचाई थाना अंतर्गत ग्राम कैलहौरी में अर्चना चैरसिया के साथ उसकी जेठानी एवं जेठानी के लड़के एवं लड़की ने जमकर मारपीट की है जिससे महिला को गंभीर चोट आई है हालांकि महिला की शिकायत पर चचाई पुलिस ने तीनों के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 34 आईपीसी का मामला पंजीबद्ध लिया है महिला ने शिकायत में बताया कि जेठानी की लड़की ईशाना चैरसिया के द्वारा जोर-जोर से दरवाजा खटखटाया जा रहा था जब महिला ने जोर-जोर से दरवाजा खटखटाने को मना किया तो ईसाना चैरसिया ने गाली गलौज करनी चालू कर दी इसके बाद मारपीट भी करने लगी इसी दौरान सागर चैरसिया रामकली चैरसिया भी आ गए और उन्होंने भी मिलकर महिला के साथ मारपीट की हालांकि महिला की पर ने मामला करते हुए जांच शुरू किया है।
रुपये माँगने पर दी धमकी
अनूपपुर कोतवाली थाना अंतर्गत जिला अस्पताल के सामने मोहम्मद सादिक की कपड़े की दुकान है जहां पर वर्ष 2019 में वार्ड क्रमांक 13 निवासी रानी सिंह के द्वारा 2050 कपड़े की खरीदारी की गई थी लेकिन आज दिनांक तक दुकानदार का पैसा नहीं दिया गया। दुकानदार ने अपनी शिकायत पर बताया कि वर्ष 2019 में रानी सिंह कपड़ा लेने आई थी और उधारी लेते हुए 15 दिन के अंदर पैसा देने की बात कही थी लेकिन आज 3 साल हो जाने के बाद भी एक रुपए उधारी का नहीं मिला जिससे परेशान फरियादी ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है और कहा है कि मेरा पैसा दिलाया जाए।