मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन ट्रेन 192 तीर्थयात्रियों को लेकर द्वारका तीर्थ के लिए हुई रवाना

 

अनूपपुर I मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान द्वारा बुजुर्ग व्यक्तियों को निःशुल्क तीर्थ यात्रा कराने के उद्देश्य मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना प्रारंभ कराई गई  है। योजना के तहत अनूपपुर जिले के 192 तीर्थयात्री गुरूवार 10 अगस्त को विशेष ट्रेन से पुण्य तीर्थ स्थल द्वारका तीर्थयात्रा के लिए शाम 5ः30 बजे अनूपपुर रेलवे स्टेशन से द्वारका तीर्थ के लिए रवाना हुए। मध्यप्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री  बिसाहूलाल सिंह ने तीर्थदर्शन ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले अनूपपुर रेलवे स्टेशन में तीर्थयात्रियों का पुष्पहारों एवं बैण्डबाजे के साथ स्वागत किया गया। तीर्थयात्रियों को सुखद तीर्थयात्रा के लिए शुभकामनाएं दी गईं। तीर्थयात्रियों को सहयोग देने के लिए ट्रेन में अनुरक्षक तैनात किए गए हैं। तीर्थयात्रियों को भोजन, पानी, चाय, नाश्ते ठहरने की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई गई है। तीर्थदर्शन ट्रेन 15 अगस्त 2023 को वापस अनूपपुर जिला लौटेगी। इस अवसर पर विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष  रामदास पुरी एवं  अनिल गुप्ता, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी  के.के. सोनी,  सिद्धार्थ सिंह,  जितेन्द्र सोनी,  अनिल पटेल,  राजेश सिंह,  शिवरतन वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं तीर्थयात्रियों के परिजन उपस्थित रहे।