प्रशासनिक एवं राजस्व अधिकारियों ने लिया मतदान केंद्रों का जायजा 

सेक्टर अधिकारियों की उपस्थिति में बीएलओ ने किया मतदाता सूची का वाचन

स्वीप गतिविधि बढ़ाने के दिए निर्देश

 

अनूपपुर I जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों तथा राजस्व अधिकारियों के द्वारा शनिवार को अपने क्षेत्र अंतर्गत मतदान केदो का मौका मुआयना किया गया तथा मौके पर उपस्थित बीएलओ द्वारा सेक्टर अधिकारियों की मौजूदगी में मतदाता सूची का वाचन का कार्यक्रम भी जगह-जगह आयोजित किया गया। मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षित कार्यक्रम 2023 के तहत जिले भर में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, हटाने, संशोधित करने के संबंध में 31 अगस्त तक अभियान के रूप में कार्य भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार किया जा रहा है। इस संबंध में सभी बीएलओ को अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत युवा मतदाताओं के नाम जोड़ने की कार्रवाई करने के संबंध में निर्देश दिए गए।

एसडीएम अनूपपुर श्रीमती दीपशिखा भगत ने नगरपालिका पसान क्षेत्र का भ्रमण किया तथा मतदाता जागरूकता गतिविधियों के संबंध में अधिकारी-कर्मचारियों को मार्गदर्शन प्रदान किया। इसी तरह एसडीएम कोतमा  अजीत तिर्की ने उत्कृष्ट विद्यालय कोतमा पहुंचकर मतदान स्थलों को देखा तथा मतदाता जागरूकता गतिविधियों के सघन अभियान के संबंध में प्राचार्य से चर्चा की अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी  सी पी पटेल ने भी ग्राम सकोला पहुंचकर मतदान केंद्र का भ्रमण कर जायजा लिया गया।