मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम का चारों विकास खंडो मे हुआ शुभारंभ

हर घर तिरंगा यात्रा व अंकुर योजना के तहत लगाए गए पौधे

 

अनूपपुर I मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के तहत जन अभियान परिषद द्वारा जिले के चारों विकाशखण्ड में बी एस डब्लु व एम एस डब्लु की कक्षाओं का शुभारंभ शासकीय महाविद्यालयो में किया गया। अनुपपुर में तुलसी महाविद्यालय मे आयोजित कार्यक्रम में कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष केबिनेट मंत्री दर्जा  रामलाल रौतेल द्वारा शुभारंभ किया गया। इस दौरान सहायक संचालक उद्यान भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के उपरांत अंकुर योजना के तहत पौधरोपण व हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा का आयोजन भी किया गया तथा उपस्थित विद्यार्थियों को पुस्तकों का वितरण भी किया गया। शासकीय महाविद्यालय कोतमा में सीएमसीएलडी की कक्षाओं का विधिवत शुभारंभ शासकीय महाविद्यालय कोतमा के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष  हनुमान गर्ग, शासकीय महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ गिरीश शर्मा, सीएमसीएलडीपी परामर्शदाता तथा नवीन एवं पुराने एमएसडब्ल्यू व बीएसडब्ल्यू छात्रों की उपस्थिति में किया गया।

 

तत्पश्चात हर घर तिरंगा अभियान रैली का सांकेतिक रूप तथा महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण का कार्य किया गया। शासकीय महाविद्यालय जैतहरी में वरिष्ठ समाज सेवी  अशोक शर्मा, अशोक सिंह राठौर जनभागीदारी समिति अध्यक्ष, विजय राठौर, दिनेश राठौर जन अभियान परिषद ब्लॉक समन्यवयक फत्ते सिंह लीड, नवांकुर  दिलीप शर्मा समस्त परामर्शदाता छात्र एवं छात्रांए की उपस्थित मे किया गया।