मतदाता जागरूकता प्रचार-प्रसार रथ को एसडीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

मतदाता जागरूकता प्रचार-प्रसार रथ को एसडीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
अनूपपुर I आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग सुनिश्चित करने, जन जागरूकता के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में प्रचार -प्रसार की गतिविधियां आयोजित की जा रही है जिसके तहत अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता रथ के माध्यम से अपने अमूल्य मत का उपयोग मतदान के दिवस अनिवार्य रूप से करने का संदेश देने तथा ईवीएम व वीवीपैट की प्रक्रिया की जानकारी देने तथा मतदाता जागरूकता पर केंद्रित लघु फिल्म के प्रदर्शन के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता रथ को आज तहसील कार्यालय से अनुविभागीय दंडाधिकारी श्रीमती दीपशिखा भगत ने हरी झंडी दिखाकर विधानसभा क्षेत्र में प्रचार प्रसार के लिए रवाना किया इस अवसर पर प्रभारी तहसीलदार मंगला दास चक्रवर्ती तथा अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।