भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी ने मुख्यमंत्री के स्वागत की की अपील

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष ने अधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक
भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी ने मुख्यमंत्री के स्वागत की की अपील
अनूपपुर । मध्य प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 9 अगस्त 2023 को अनूपपुर जिले के एकलव्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित लाडली बहना हितग्राही सम्मेलन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी के द्वारा निरंतर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भाजपा संगठन के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम को सफल बनाने की योजना तैयार की जा रही है साथ ही मुख्यमंत्री के भव्य स्वागत की उनके द्वारा कार्यकर्ताओं से अपील की गई है।
श्री पुरी के द्वारा जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रणनीति तैयार की जा रही है इसी कड़ी में 7 अगस्त 2023 को अमरकंटक पहुंचकर भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी ने अमरकंटक नगर परिषद के मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं मंडल अध्यक्ष रोशन पनारिया तथा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर अमरकंटक क्षेत्र से हितग्राही सम्मेलन में लोगों के शामिल होने के लिए चर्चा की गई, इसके पश्चात नगर पालिका परिषद अनूपपुर सभागार में अनूपपुर एसडीएम दीपशिखा भगत मुख्य नगरपालिका अधिकारी अनंत धुर्वे के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्ष शिवरतन शर्मा जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह कार्यालय मंत्री चंद्रिका द्विवेदी जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह जिला सहकोषाध्यक्ष प्रकाश मिश्रा भाजपा नेता अशोक सोनी अनिल पटेल शैलेंद्र सिंह प्रवीण सिंह राजा तिवारी संजय चौधरी विजेंद्र चतुर्वेदी तथा अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर योजना बनाई गई। बैठक में अनूपपुर शहर के अंदर मुख्यमंत्री के रोड शो और उनके स्वागत को लेकर चर्चा की गई जिसमें विभिन्न समाज के लोगों के द्वारा रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री का जगह-जगह पर भव्य स्वागत किए जाने की योजना बनाई गई। भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी ने पार्टी के सभी कार्यकर्ता पदाधिकारियों तथा सरकार के सभी पात्र हितग्राहियों आम जनमानस से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश द्वारा दी गई।