मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के तहत पीड़ित बच्चे भेजे गये मेट्रो अस्पताल

मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के तहत पीड़ित बच्चे भेजे गये मेट्रो अस्पताल
अनूपपुर। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के तहत आज सोमवार 7 जुलाई को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर ए.के. अवधिया, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, डाक्टर आर. पी. सोनी के आदेशानुसार विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर धनीराम सिंह श्याम के निर्देश से डॉक्टर.एस.एन.पिटानिया के द्वारा स्क्रीनिंग में चिन्हित किये गये बाल हृदय रोग से पीडित 3 बच्चों को उपचार हेतु मेट्रो अस्पताल जबलपुर भेजा गया। डॉक्टर. एस.एन.पिटानिया ने बताया कि जिन 3 बच्चों को उपचार हेतु भेजा गया उसमे स्वेता सिंह पिता अजय कुमार सिंह आयु 4 वर्ष, पंकज सिंह पिता बलीराम सिंह आयु 9 वर्ष, आकांक्षा यादव पिता रवि यादव आयु 1 वर्ष 4 माह को शिशु रोग विशेषज्ञ व सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. एस.आर. परस्ते, द्वारा एक्स-रे, ईसीजी, टूडी-ईको जांच के बाद हृदय रोग से पीड़ित होने की पुष्टि की गयी पुष्टि उपरांत निः शुल्क उपचार व सर्जरी कराने हेतु की आर.बी.एस.के.वाहन के द्वारा हितग्राही एवं उनके परिजन को प्रायवेट मेट्रो अस्पताल जबलपुर में जॉच एवं सर्जरी हेतु भेजा गया।