जिला चिकित्सालय में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

जिला चिकित्सालय में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन
अनूपपुर। जिला चिकित्सालय अनूपपुर में सोमवार 7 अगस्त को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 13 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया। रक्तदान शिविर में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने सहभागिता की। महिलाओं ने रक्तदान कर रक्तदान महादान की अलख जगाई। उक्ताशय की जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. एस.आर. परस्ते ने बताया है कि रक्तदान शिविर के अवसर पर आम जनों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया।