मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के आगमन पर युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई ने किया विरोध प्रदर्शन

घेराबंदी कर पुलिस ने किया गिरफ्तार 

अनूपपुर जिले में 9 अगस्त 2023 को विश्व आदिवासी दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन पर युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई द्वारा किया गया विरोध प्रदर्शन। विरोध प्रदर्शन करने जाते हुए युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार। प्राप्त जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 9 अगस्त 2023 को अनूपपुर जिले में आगमन का कार्यक्रम पूर्व से ही तय था, जिसकी जानकारी युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई के पदाधिकारियों को भी थी और युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस एवं सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का विरोध करने की चेतावनी दी गई थी। जिसकी जानकारी पुलिस को भी थी कि आज युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का विरोध प्रदर्शन किया जाना है और पुलिस भी मौके की तलाश में थी। दिनांक 9 अगस्त को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आगमन हुआ और युवा कांग्रेस तथा एनएसयूआई के सैकड़ों कार्यकर्ता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का विरोध करने के लिए इंदिरा तिराहे की ओर बढ़ रहे थे तभी पुलिस ने घेराबंदी कर योजनाबद्ध तरीके से युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान एवं एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रफी अहमद को उनके साथी कार्यकर्ताओं के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने शिवराज सिंह मुर्दाबाद, शिवराज हमसे डरता है पुलिस को आगे करता है, शिवराज सिंह होश में आओ, के जमकर नारे लगाए।