रोड-षो के दौरान जगह-जगह किया गया स्वागत, सामाजिक संगठनो ने दिया ज्ञापन

रोड-षो के दौरान जगह-जगह किया गया स्वागत, सामाजिक संगठनो ने दिया ज्ञापन
अनूपपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के आज अनूपपुर जिले में तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर से अमरकंटक तिराहा तक विकास पर्व के दौरान रोड-शो में विशाल जनसमूह उमड़ा। मुख्यमंत्री का जनता ने जगह-जगह पर पुष्प-वर्षा और फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। नागरिकों ने घरों की छत, मुंडेर और मंच से पुष्प-वर्षा की। लाड़ली बहनों ने कलश यात्रा निकाली और अपने मुख्यमंत्री भैया को स्मृति-चिन्ह भेंट किया। रोड-शो में मुख्यमंत्री श्री चैहान का संविदा कर्मचारी संघ, अतिथि शिक्षक संघ, स्वच्छताग्राही संगठन, रोजगार सहायक संघ, सरपंच सचिव संघ, सहकारी कर्मचारी संघ, नवीन व्यवसायिक शिक्षा प्रशिक्षण संघ सहित विभिन्न संगठन ने जगह-जगह स्वागत-सत्कार किया। लाड़ली बहनों ने तख्तियों पर ष्शिवराज भैया का यही कहना, सशक्त बने मध्यप्रदेश की बहनाष् जैसी सूक्तियाँ प्रदर्शित कीं। बहनों ने उन्हें राखी भी भेंट की। रोड शो में लाड़ली बहनों का उत्साह देखते ही बनता था। लाड़ली बहनों ने अपने भाई मुख्यमंत्री श्री चैहान को राखी देकर स्नेह का विशेष उपहार दिया। मुख्यमंत्री ने जन-समूह पर फूलों की मालाएं एवं फूलों की पंखुड़ियों की बारिश कर लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
मुख्यमंत्री का रोड शो के दौरान मीडियाकर्मियों ने भव्य स्वागत किया,
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के आज अनूपपुर नगर के रोड शो के दौरान अनूपपुर जिले के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री का अनूपपुर नगर में भव्य स्वागत किया और मुख्यमंत्री को भगवान श्री राम की प्रतिमा भेंट की।
विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा मुख्यमंत्री का किया भव्य स्वागत
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के आज अनूपपुर नगर के रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री का विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा साल, श्रीफल एवं फूल की मालाओं से भव्य स्वागत किया। स्वागत करने वालों में भारत विकास परिषद, पीआरटी महाविद्यालय, पनिका समाज के अध्यक्ष मोहनदास पुरी, महिला संगठन द्वारा विज्ञान पुस्तिका देकर, राठौर समाज द्वारा कमल का फूल देकर मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया गया। इसी प्रकार कोल समाज द्वारा, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संतोष सिंह परिहार, कुमी क्षत्रिय पटेल समाज द्वारा एवं कोटवार संघ द्वारा साल श्रीफल देकर स्वागत किया। स्वागत करने वाले अन्य संगठनों ने गौ-सेवक संघ, जिला जन स्वास्थ्य रक्षक, दवा विक्रेता संघ, रोगी कल्याण कर्मचारी संघ, कर्मचारी संघ, आजीविका मिशन, आशा कार्यकर्ता, रोजगार सहायक संघ, विद्यालय परिवार के छात्र-छात्राओं, मेकल क्लब अनूपपुर, विप्र समाज, ताम्रकार समाज, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, लाडली भांजी, सर्व जन सुखाय, सामाजिक संस्था, केशरवानी वैश्य समाज, नवाकुंर संस्था, शुभम संस्था, सोनी समाज, अतिथि शिक्षक संघ,कोविड-19 संघ, मेहरा समाज, निशातवंशीय समाज, केवट समाज तथा ऑगनवाडी कार्यकर्ता संघ ने पुष्पहार एवं पुष्पगुच्छ देकर मुख्यमंत्री का रोड शो के दौरान जगह-जगह आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री को ब्राम्हण समाज द्वारा भगवान परशुराम का चित्र भेंट अनूपपुर नगर के रोड शो के दौरान ब्राम्हण समाज द्वारा मुख्यमंत्री को भगवान परशुराम का छायाचित्र देकर उनका अभिनंदन किया।