सीएम विजिट आयोजन को सफल बनाने मे योगदान के लिए कलेक्टर ने जताया आभार

अनूपपुर I अनूपपुर जिले में आयोजित मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के भ्रमण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में उल्लेखनीय योगदान के लिए कलेक्टर  आशीष वशिष्ठ ने जिले के जनमानस के साथ ही आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी संबंधितों का आभार ज्ञापित किया है। उन्होंने रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं, पुरुषों, युवाओं, विद्यार्थियों तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों, पत्रकारों आदि के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में दिए गए योगदान तथा शासकीय एकलव्य विद्यालय परिसर में आयोजित लाडली बहना सम्मेलन एवं भू अधिकार पत्र वितरण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंचकर आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी का आभार ज्ञापित किया है।