जिला मुख्यालय अनूपपुर में शहर के अन्दर भारी वाहन आवागमन के संबंध में

 


अनूपपुर
अधिवक्ता जयंत राव ने पत्र द्वारा पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि अनूपपुर शहर के अन्दर से भारी वाहन आने जाने का समय शासन के गाईडलाईन वाहन चलाने के आदेश दिये गये हैं, जोकि कुछ वाहन जो समय का ध्यान न रखकर शासन के गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। जो शासन की गाइडलाइन है रात्रि 10 बजे से सुबह 06 बजे तक। जोकि वर्तमान में जैतहरी में मोजर वेयर प्लांट होने के कारण 100 - 150 वल्कर भारी वाहन चचाई रोड से जैतहरी रोड शहर के अन्दर से गुजरती हैं। जोकि शासन के गाइडलाइन के अनुसार शहर के अन्दर 30 या 25 की रफ्तार से चलाने के निर्देश हैं। परन्तु रात्रि
काल में भारी वाहन 60-70 की रफ्तार से चलाते हैं। पूर्व में एक घटना घट चुकी है, जिसमें दो बच्चों की मृत्यु हो चुकी है। वर्तमान में भारी वाहन द्वारा 3-4 गायों को कुचल दिये गये हैं, जिससे उनकी मृत्यु हो चुकी है जनमानस की जानकारी के अनुसार सुबह 06 बजे तिपान नदी जैतहरी रोड से चचाई रोड जो वाहन निकलते हैं, उनकी गति 70-80 की रफ्तार होती है।यातायात विभाग के डर से शहर के अन्दर से जल्दी निकलने की कोशिश में रहते हैं।चूंकि सुबह यातायात पुलिस कर्मचारी नहीं रहते जिससे आम नागरिक भयभीत हैं।वर्तमान में जिस सड़क से भारी वाहन निकलते हैं, सुबह साढ़े 06 बजे से विद्यालय जाने के लिये छोटे-छोटे बच्चे 10 से 15 स्कूली वाहन से उसी सड़क से
आवागमन करते हैं।भविष्य में कोई अप्रिय घटना न घटे इसलिए यातायात पुलिस के कर्मचारी सुबह 06 बजे व रात्रि में तैनात करने की कृपा करें ।