मध्यप्रदेश कोल जनजाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

मध्यप्रदेश कोल जनजाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
अनूपपुर। शनिवार 12 अगस्त को मध्य प्रदेश कोल जनजाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त रामलाल रौतेल एक दिवसीय प्रवास पर अनूपपुर पहुंचे जहां विधानसभा कोतमा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं व शासकीय विभागों में अधिकारियों कर्मचारियों सहित स्कूलों में छात्र छात्राओं से मुलाकात की और चर्चा की। प्रवास के दौरान उनके नगर पालिका बिजुरी और नगर परिषद क्षेत्र डोला पहुचने पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों एवं निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया। कैबीनेट मंत्री दर्जा प्राप्त कोल जनजाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल ने पार्टी कार्यकर्ताओं से संगठनात्मक विषयों पर चर्चा करने के साथ ही विधानसभा चुनाव पूर्व से शेष बचे समय में प्रदेश सरकार की योजनाओं का हितग्राहियों को लाभ दिलाने के लिए कहा ताकि आम आदमी भारतीय जनता पार्टी के विचारधारा से जुड़ सके।