शहडोल-नागपुर ट्रेन की सौगात पर सांसद हिमाद्री सिंह को धन्यवाद
अनूपपुर।
भारत सरकार के रेलवे बोर्ड के कोचिंग विभाग के संयुक्त निदेशक विवेक कुमार सिंह के द्वारा जारी पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया कि शहडोल से नागपुर के लिए ट्रेन क्रमांक 11202 का परिचालन प्रारंभ किया गया है शहडोल संभाग शहडोल से नागपुर के लिए सीधी ट्रेन की सौगात मिलने पर जनप्रतिनिधियों वह भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्रि सिंह के निवास राजेंद्रग्राम पर पहुंच कर उन्हें बधाई देते हुए प्रेम का परिचालन अनूपपुर रेलवे जंक्शन तक कराए जाने की मांग की है। इस दौरान शहडोल संसदीय क्षेत्र की संसद हिमाद्री सिंह ने बताया कि शहडोल से नागपुर के लिए सीधी ट्रेन 15 अगस्त कि सुबह 5 बजे शहडोल से नागपुर के लिए चलेगी, सांसद हिमाद्री सिंह ने जनप्रतिनिधियों व भारतीय जनता पार्टी की पदाधिकारी को विश्वास दिलाया कि जल्द ही यह ट्रेन अनूपपुर रेलवे स्टेशन तक आएगी जहां से अनूपपुर जिले के रह वासियों को भी सीधे नागपुर जाने की सुविधा अनूपपुर से मिल सकेगी।