आम आदमी पार्टी ने निकाली बदलाव यात्रा

आम आदमी पार्टी ने निकाली बदलाव यात्रा
अनूपपुर। विधानसभा 2023 का चुनाव नजदीक आते ही राजनैतिक शोरगुल बढ़ने लगा है, हर एक राजनैतिक दल के नेता जनता से प्रदेश में सरकार चलाने का एक मौका मांगते दिखाई दे रहे हैं ऐसी सोच को लेकर अनूपपुर शहर के प्रमुख मार्गों में आम आदमी पार्टी के द्वारा बदलाव यात्रा निकाली गई जिसमें नारा दिया गया एक मौका केजरीवाल वाल को। आदमी पार्टी के द्वारा निकाली गई बदलाव यात्रा में पार्टी के जिला ब्लॉक तथा सर्कल व ग्राम इकाई के पदाधिकारी शामिल रहे यात्रा का नेतृत्व आम आदमी पार्टी के मध्यप्रदेश सह प्रभारी एवं पंजाब विधायक दिनेश चड्ढा ने किया। आम आदमी पार्टी के मध्यप्रदेश सह प्रभारी एवं पंजाब विधायक दिनेश चड्ढा ने यात्रा के दौरान कहा कि मध्य प्रदेश में चाहे भारतीय जनता पार्टी की सरकार रही हो या कांग्रेस की इन्होंने हमेशा जनता के साथ छलावा किया है आज मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार किस कदर बढ़ा हुआ है या जनता से छिपा नहीं है यहां घोटाले की सरकार है न कि आम जनता की उन्होंने जनता से एक बार आम आदमी पार्टी को मौका देने का आवाहन किया।