जनजतीय विश्वविद्यालय में ‘मेरी माटी मेरा देश‘ अभियान के अंतर्गत शपथ ली गई

जनजतीय विश्वविद्यालय में ‘मेरी माटी मेरा देश‘ अभियान के अंतर्गत शपथ ली गई
अमरकंटक। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय द्वारा संचालित मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत माननीय कुलपति प्रो प्रकाश मणि त्रिपाठी जी के नेतृत्व में विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों ने देश के प्रति समर्पित रहने और उसकी आन, बान, शान तथा सम्मान के लिए तत्पर और समर्पित रहने की शपथ ली। इस अवसर पर माननीय कुलपति जी ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश अभियान यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर देश भर में अपनी माटी और माटी के सपूतों की शहादत, शौर्य और पराक्रम को याद करने और उसका सम्मान करने का अभियान है। उन्होने कहा कि हम विश्वविद्यालय परिवार के लोग अभियान के उददेश्यों के प्रति वचनबद्ध रहेगें और 2047 तक देश को पूर्ण रूप से विकसित बनाने में अपना योगदान देंगे।