अमृत भारत योजना:एमपी के 34 स्टेशनों का होगा कायाकल्प,पीएम मोदी ने रखी आधारशिला,सूची में देखिये कौन से रेलवे स्टेशन है योजना में शामिल
Updated on 6 Aug, 2023 05:28 PM IST BY RKEXPOSE.COM
एमपी । अमृत भारत योजना के तहत मध्य प्रदेश के 34 रेल्वे शनों के पुनर्निर्माण और कायाकल्प के लिए आज 6 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअली आधारशिला रखी गई है। एमपी के सांग 34 रेलवे स्टेशनों में नर्मदापुरम, नेपानगर, पांढुर्ना, रीवा, रुठियाई, संत हिरदाराम नगर,करेली, गाडरवारा, आमला बनापुरा, राजगढ़, डबरा, दमोह, देवास गंजबासौदा, घोड़ाडोंगरी, गुना, हरदा, कटनी, कटनी मुड़वारा, कटनी साउथ, खजुराहो, मैहर, मुलताई, सागर, शामगढ़, शिवपुरी, श्रीधाम, सिहोरा रोड, विदिशा, विक्रमगढ़, इटारसी, जुन्नारदेव, आलोट बैतूल और ब्यावरा शामिल है। लेकिन इसके कुछ दिनों पहले मध्य प्रदेश के उमरिया, शहडोल और अनूपपुर के रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत योजना के तहत पुनर्विकास किए जाने की बात सामने आई थी। बल्कि इसके लिए रेलवे स्टेशन की एक डिजाइन भी सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित की गई थी। लेकिन आज 6 अगस्त को पीएम मोदी के द्वारा इस योजना के शुभारंभ में मध्य प्रदेश के 34 रेलवे स्टेशन को शामिल किया गया है। जिसमें शहडोल उमरिया अनूपपुर और बिजुरी शामिल नहीं है।