समय पर नहीं खुल रहा आगनवाड़ी केंद्र जिम्मेदार कौन दीपक कुमार गर्ग की रिपोर्ट

समय पर नहीं खुल रहा आगनवाड़ी केंद्र जिम्मेदार कौन
दीपक कुमार गर्ग की रिपोर्ट
शहडोल। जिले के जयसिंहनगर अन्तर्गत सीधी के (महुआटोला) छपरा टोला में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों 1 की हालत दयनीय है। अधिकांश केंद्रों पर ताले लटक रहे हैं। अधिकारियों की लापरवाही के कारण केंद्र कागज पर ही संचालित किए जा रहे हैं। आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चे तो नामांकित हैं, मगर उनकी उपस्थिति न के बराबर है। शहर और गांव के आंगनबाड़ी केंद्रों के हालात एक जैसे हैं। ना कोई देखने वाला है, ना ही इन पर कोई कार्रवाई करने वाला। ऐसे में केंद्र पर पंजीकृत बच्चों को न तो प्राइमरी से पूर्व प्री-शिक्षा मिल पाती है और न ही योजनाओं का लाभ। ये हाल तब है जब निगरानी के लिए परियोजना स्तर पर सुपरवाइजर व सीडीपीओ की तैनात की गई है। इसके बाद भी आंगनबाड़ी केंद्र छपरा टोला में केंद्र की जांच नही हो रहा जिम्मेदार कौन इतनी बड़ी लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के ऊपर क्यो नहीं की जा रहा कोई कार्यवाही।