रणविजय शासकीय महाविद्यालय उमरिया में मैं हूं अभिमन्यु अभियान चलाया गया
 उमरिया ।
पुलिस अधीक्षक एवं अति पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन मे महिला थाना उमरिया के  पुलिस द्वारा महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के बीच शांति सुरक्षा बनाए रखने के  लिए जागरूकता अभियान चलाया गया । मैं हूं अभिमन्यु अभियान के तहत छात्र छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर विद्यार्थियों को संदेश दिया गया जिसमें नशा दहेज रूढि़ वादिताए अश्लीलता संवेदनशीलता भ्रूण हत्या शिक्षा लिंगभेद जैसे विकारों के लिए सौगात से कार्य करने की आवश्यकता है। महिला थाना उमरिया की उप निरीक्षक लता मेश्राम द्वारा विद्यार्थियों को बताया कि किसी गांव का नागरिक इस प्रकार के विचारों के विरुद्ध पुलिस की मदद ले सकता है। उन्होंने चुप न रहिए आवाज उठाने के रूप में समझाइश देते हुए महिला हेल्पलाइन पुलिस हेल्पलाइन एवं साइबर हेल्पलाइन चाइल्ड हेल्पलाइन राष्ट्रीय महिला आयोग की जानकारी देते हुए पुलिस मोबाइल एप के बारे में भी लोगों को बताया और इनका सही समय कैसे उपयोग करें इसकी भी जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में उपस्थित उप निरी महेंद्र सिंह मालवीय डॉ विमल मरावीएश्री ऋषिराज पुरवाई सुश्री हेमलता लोक्शए  जितेंद्र कुमार डॉ संध्या कुशवाहा डॉ अरविंद शाह बरकड़े एवं महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं छात्र.छात्राएं उपस्थित रहे।