करंजिया  महाविद्यालय मे मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत पोधारोपण 

करंजिया / खेल एवं  युवा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचा‍लित कार्यक्रम मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत पोधारोपण का कार्यक्रम शासकीय महाविद्यालय करंजिया में प्राचार्य प्रमोद कुमार वास्पे कि अध्यक्षता में 09 अगस्त को आयोजित किया गया मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत करंजिया कि सरपंच श्रीमती जमोत्री पेंद्रो तथा महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष गजेंद्र सिंह करचाम की उपस्थिति जिसमे एनएसएस के स्वयं सेविकाओं के द्वारा बढ़ चढ़कर भाग लिया गया जिसमें आम,बरगद,नीम,आंवला,सागौन,सीसम, जैसे आदि 75 औषधि‍य पौधों को रोपण किया और अमृत वाटिका का निर्माण किया गया ।

*पंचप्रण की प्रतिज्ञा*

 पौधारोपण कार्यक्रम के पश्चात  कर्मचारियों तथा स्वयं सेविकाओं द्वारा पंचप्रण की प्रतिज्ञा ली गई। इस प्रतिज्ञा में सभी ने राष्ट्र निर्माण में अपनी अपनी भूमिका निभाने का प्रण लिया। इसके साथ ही सभी ने किसी भी प्रकार की औपनिवेशिक मानसिकता के निशान को हटाने की प्रतिज्ञा की तथा देश की एकता और एकजुटता को बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयास और अपने कर्तव्य तथा उत्तरदायित्व को पूरा करने का प्रण लिया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रोफेसर विक्रम सिंह टेकाम द्वारा किया गया