कलेक्टर के नवाचार से जुड़ रहे प्रबुद्ध जन

• बालिका छात्रवास के लिए भेंट किया साहित्य, कलेक्टर के प्रयासों को बालिकाओं के बौद्धिक विकास के लिए बताया अहम कदम

 

कटनी। छात्रावासी बालिकाओं में पढ़ने की रुचि और भाषा ज्ञान बढ़ाने के उद्देश्य से कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा नवाचार करते हुए जिले के शासकीय बालिका छात्रावासों में लाइब्रेरी विकसित करने किए जा रहे प्रयासों को अब प्रबुद्ध जनों से भी व्यापक समर्थन मिल रहा है। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा किए जा रहे नवाचार के सार्थक परिणाम सामने आने से उनकी इस अनुकरणीय मुहिम से प्रबुद्ध जन जुड़ रहे हैं। 
वरिष्ठ पत्रकार नंदलाल सिंह ने भेंट की उत्कृष्ट साहित्य की पुस्तकें
इसी क्रम में कलेक्टर श्री प्रसाद के नवाचार से प्रेरित होकर वरिष्ठ पत्रकार नंदलाल सिंह ने कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर कलेक्टर अवि प्रसाद से मुलाकात की और उन्हें छात्रावास के लिए उम्दा अंग्रेजी साहित्य सहित अन्य उत्कृष्ट साहित्य से जुड़ी कई प्रसिद्ध पुस्तकें भेंट की। साथ ही उन्होंने कलेक्टर श्री प्रसाद के इस नवाचार की प्रशंसा कर इसे छात्रावासी बालिकाओं के बौद्धिक विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया।
तुलसी साहित्य अकादमी अध्यक्ष ने भेंट किया बाल उपयोगी साहित्य
इसी प्रकार कलेक्टर श्री प्रसाद के इस नवाचार से प्रेरित तुलसी साहित्य अकादमी के अध्यक्ष डॉ मोहन तिवारी 'आनंद' द्वारा जिला प्रबंधक उद्योग और व्यापार केंद्र अजय श्रीवास्तव के माध्यम से बालिका छात्रावास के लिए बाल उपयोगी साहित्य भेंट किया गया।  डॉ तिवारी ने कलेक्टर श्री प्रसाद के इस नवाचार को पावन और छात्राओं के मानसिक विकास के लिए बेहद उपयोगी कदम बताया। कलेक्टर श्री प्रसाद ने अपने इस नवाचार से जुड़ने पर वरिष्ठ पत्रकार नंदलाल सिंह और तुलसी साहित्य अकादमी अध्यक्ष डॉ मोहन तिवारी 'आनंद ' का आभार जताया।
व्यापक रूप ले रहा नवाचार
उल्लेखनीय है कि छात्रावासी बालिकाओं में पढ़ने की रुचि विकसित करने और भाषा ज्ञान बढ़ाने के उद्देश्य से कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा गत 25 जनवरी को जिले के सभी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस बालिका छात्रावास और कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास सहित 14 छात्रावासों में लाइब्रेरी सुविधा प्रारंभ की गई थी। कलेक्टर श्री प्रसाद के इस नवाचार के सार्थक परिणाम सामने आए और बालिकाओं में पढ़ने की रुचि बढ़ी। इसी क्रम में कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा हाल ही में जिला शिक्षा केंद्र के द्वारा आयोजित अंतर छात्रावास प्रतियोगिता दौरान अकादमिक प्रतियोगिता का भी आयोजन कराया गया, जो छात्रावासी बालिकाओं के मध्य वाचनालय में  उपलब्ध साहित्य के पठन पाठन से संबंधित थी। इसी नवाचार को और अधिक व्यापकता प्रदान करते हुए अब कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा जिले के सभी छात्रावासों में लाइब्रेरी व्यवस्था शुरू करने तीव्र प्रयास जारी हैं।