ना भूतो...ना भविष्यति ! मुख्यमंत्री चौहान से बड़ी लकीर खींचना आसान नहीं-- मनोज द्विवेदी
 
अमरकंटक को शक्तिलोक कारीडोर सहित मुख्यमंत्री से 9 सूत्री मांग

कोतमा / अनूपपुर/  मध्यप्रदेश के सर्वाधिक जनप्रिय मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान  9 अगस्त 2023 बुधवार को सोणभद्र , चंदास और तिपान नदी की धरा में देव तुल्य जनता का आशीर्वाद प्राप्त करने अनूपपुर आ रहे हैं। यहाँ वे रोड शो के माध्यम से जिला मुख्यालय की जनता से सीधे भेंट करेगे और इसके बाद एकलव्य आवासीय विद्यालय के समीप लाडली बहना योजना के मंचीय कार्यक्रम से अनूपपुर ,कोतमा एवं पुष्पराजगढ विधानसभा क्षेत्र की प्रबुद्ध जनता और विभिन्न योजनाओं के  हितग्राहियों को संबोधित करेंगे ।  इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान से नर्मदा उद्गम मन्दिर अमरकंटक को शक्तिलोक कारीडोर बनाने सहित बिजुरी, कोतमा, अनूपपुर, पुष्पराजगढ से जुडे 9 मुद्दों पर ध्यानाकर्षण करते हुए इन्हे शीघ्र पूरा करने की मांग मेरे द्वारा की गयी है।
विधानसभा निर्वाचन 2023 के ठीक पहले मुख्यमंत्री श्री चौहान की यात्रा कई मामलों में विशेष उल्लेखनीय होने वाली है। कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के प्रशासनिक और भाजपा जिलाध्यक्ष रामदास पुरी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने बड़े उत्साह के साथ मुख्यमंत्री के प्रवास को सफल और ऐतिहासिक बनाने की कवायद की है। इससे इतर पहली बार जिले की जनता अपने लाडले मुख्यमंत्री के भाव भीने स्वागत की तैयारियां कर रही है। अनुमान है कि जिले के गणमान्य अधिवक्तागण, पत्रकारों, व्यवसायियों, भारत विकास परिषद , लायंस क्लब, दवा विक्रेता संघ, अनूपपुर जिला विकास मंच, कोतमा विकास मंच , महिला मंडल के साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों ने अलग - अलग स्थानों पर मुख्यमंत्री श्री चौहान के स्वागत् की तैयारियां की हैं।
       मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश की सरकार ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को कुशलता और सफलता पूर्वक क्रियान्वित किया है। जनजातीय समाज को पूर्ववर्ती सरकारों ( 2003 से पूर्व ) द्वारा पांच लीटर मुफ्त शराब की छूट देने की जगह प्रदेश की भाजपा सरकार ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से महिला स्व - सहायता समूहों की जो नयी क्रांति लाई है ,उसने प्रदेश की आधी महिला आबादी के माध्यम से अधिकांश परिवारों को आत्म निर्भर बना दिया है। जिन्हे आजीविका मिशन की समझ नहीं है, उन्हे इस पर शायद ही भरोसा हो लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मध्यप्रदेश में पहले श्योपुर और फिर शहडोल के पकरिया गाँव में स्व सहायता समूहों की महिलाओं से सीधा संवाद ने आत्म निर्भर नारी शक्ति की उभरती क्षमताओं को रेखांकित किया है। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में एनआरएलएम जिस मजबूती से काम कर रहा है , उससे वह विपक्ष और वामपंथी ताकतों की किरकिरी बन गया है‌ । प्रदेश मे इसे विफल करने के लिये एक मजबूत लाबी काम कर रही है। इसके बावजूद प्रदेश के लगभग सभी जिलों में आत्म निर्भरता बढने से गरीबी में गिरावट रेखांकित की गयी है। मुख्यमंत्री के सीधे नेतृत्व में जन अभियान परिषद के वालेंटिर्स गाँव स्तर पर नवांकुर, प्रस्फुटन समितियों के माध्यम से पर्यावरण , संस्कृति, शिक्षा और सामाजिक समरसता के साथ कार्य करते हुए विभिन्न सामाजिक संगठनों को एक सूत्र में पिरो कर सरकार की तमाम योजनाओं के क्रियान्वयन की मजबूत एजेंसी बन गया है। अनूपपुर जिले में नर्मदा सेवा परिक्रमा यात्रा, शंकराचार्य पादुका यात्रा, विकास यात्रा - 1, विकास यात्रा-2, तिरंगा यात्रा, पौधारोपण, नर्मदा सहित अन्य नदियों, तालाबों के स्वच्छता कार्यक्रमों मे मुझे वर्षों से शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ है। कोरोना संक्रमण के कठिन समय में मास्क, दवाएं, वैक्सीन वितरण में वालेंटियर्स के जूनून के हम सब साक्षी रहे हैं।
       जिले में सड़क, पुल, विद्यालयों, छात्रावासों के भवन , जिला चिकित्सालय भवन, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि , विद्युत , पानी सहित लगभग सभी मूलभूत विषयों पर आमूल - चूल परिवर्तन परिलक्षित है।
      संविदा कर्मियों  की वेतन वृद्धि ,नियमितिकरण का मामला हो या सचिव, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं- सहायिकाओं के मानदेय वृद्धि का, शिक्षा कर्मियों के सम्मान का विषय हो या पेंशन भोगियों के हितों का, कानून - व्यवस्था, भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त रुख का मामला हो या आम जनता के प्रति संवेदनशीलता का...श्री चौहान के नेतृत्व में भाजपा सरकार सभी कसौटियों में खरी उतरी है।
        इन सबके बावजूद मैं अनूपपुर जिलान्तर्गत कोतमा, बिजुरी, अमरकंटक, अनूपपुर से जुड़े कुछ विषयों पर मुख्यमंत्री  श्री शिवराज सिंह चौहान जी का ध्यान आकर्षित करना चाहूंगा।
1. नगरपालिका बिजुरी में वर्षों से पेयजल संकट है। यहाँ केवई नदी में स्टाप डैम + फिल्टर प्लांट के माध्यम से पेयजल आपूर्ति किया जाए।
2. बिजुरी प्राथमिक चिकित्सालय को उन्नत कर सामुदायिक चिकित्सालय बनाया जाए।
3. वर्षों से कोतमा और बिजुरी में चिकित्सकों की कमी है। यहाँ चिकित्सकों की कमी दूर की जाए।
4. जिला चिकित्सालय अनूपपुर में हृदय रोग विशेषज्ञ चिकित्सक की शीघ्र नियुक्ति की जाए।
5. पुष्पराजगढ में कृषि महाविद्यालय की स्थापना की जाए
 6. अनूपपुर जिले में स्वीकृत मेडिकल कालेज और इंजीनियरिंग कालेज की शीघ्र स्थापना की जाए।
7. मां नर्मदा उद्गम मन्दिर अमरकंटक को शक्ति लोक कारीडोर के रुप में विकसित किया जाए।
8. परमपूज्य  उत्तम स्वामी जी महाराज के माध्यम से आपसे मेरा निवेदन था कि अमरकंटक से बस द्वारा नर्मदा परिक्रमा की नि: शुल्क सेवा गरीब श्रद्धालुओं के लिये प्रारंभ करें।
9. जिला चिकित्सालय अनूपपुर का नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी जी के नाम पर तथा रेलवे ओव्हर ब्रिज का नाम पूर्व सांसद स्व दलपत सिंह परस्ते के नाम पर रखा जाए।
       केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार से जनता खुश है। पन्द्रह महीने की कांग्रेस सरकार की वायदा खिलाफी से नाराज प्रदेश की जनता ने विपक्ष की संभावनाओं को नकार दिया है।यही कारण है कि वो अभी तक कोई ठोस मुद्दे तलाश नही कर सका है और अपने बिखरे कुनबे को असफल नेतृत्व और फर्जी नाम रखकर एकजुट करने की असफल कोशिश कर रहा है।जो संकेत प्रबुद्ध जनता से मिल रहे हैं , उससे यह स्पष्ट है कि मध्यप्रदेश मे एकबार फिर भारतीय जनता पार्टी की ईमानदार, कर्मठ, संवेदनशील ,राष्ट्रवादी ,संस्कारी सरकार बनने जा रही है।
 सबसे अन्त में लेकिन सबसे महत्वपूर्ण मैं यह कहूंगा कि मध्यप्रदेश की राजनीति में विपक्ष को यह समझ लेना होगा कि ना भूतो , ना भविष्यति...संवेदनशीलता, सक्रियता, समर्पण, संस्कार, लगन और ईमानदारी मे कांग्रेस समेत तमाम विपक्ष के पास मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जैसा नेता या उनके आसपास तक पहुंच सके ,ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है। नित्य प्रतिदिन पौधारोपण करने वाले नर्मदा पुत्र शिवराज की खींची लाईन से बड़ी लाईन खींच पाना हाल - फिलहाल तो संभव नहीं दिखता।