खंड षिक्षा अधिकारी की मनमानी से शासन के आदेष को भी नही हो रहा पालन
अध्यापक संवर्ग के वेतन चैथी किस्त का भुगतान रूका
कोतमा। अध्यापक शिक्षक संवर्ग की लंबित समस्याओं का निराकरण करने बावत  अध्यक्ष, राज्य शिक्षक संघ म०प्र० जिला अनूपपुर द्वारा एक पत्र 24 जुलाई से अवगत कराया गया है कि जिले में पदस्थ नवीन शिक्षक संवर्ग अंतर्गत उच्च माध्यमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक, प्राथमिक शिक्षक के सातवे वेतनमान का चैथी किश्त का एरियर मई 2023 में भुगतान किया जाना था, किन्तु आपके द्वारा एरियर राशि भुगतान न किये जाने के कारण निरंतर शिकायतें प्राप्त हो रही है। कार्यालय द्वारा प्राथमिक शिक्षकों के क्रमोन्नति आदेश जारी किये गये है, किन्तु आपके द्वारा उन कर्मचारियों के कमोन्नति के एरियर का भुगतान नही किया गया है। आपके द्वारा जिले में कार्यरत शिक्षक संवर्ग के कर्मचारियों जो न्यू पेंशन स्कीम के दायर में है उन्हें कटौती की गई राशि के संबंध में जानकारी नहीं दी जाती है. तथा द्वितीय प्रति पासबुक संधारित नही किया गया है। अपने अधीनस्थ कार्यरत शिक्षकों  कर्मचारियों को वेतनमान का एरियर, कमोन्नति वेतनमान का एरियर नियमानुसार तैयार कर पात्रतानुसार तैयार कर तत्काल अपने आहरण संवितरण अधिकारी  विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करें तथा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी प्राचार्यों से प्राप्त एरियर का परीक्षण कर भुगतान सुनिश्चित करते हुये इस आशय का प्रमाण पत्र की किसी भी शिक्षक संवर्ग के कर्मचारी का सातवें वेतनमान का एरियर भुगतान किया जाना लंबित नही है इसकी पालन कडाई से किया जाना सुनिश्चित करें। प्रमाण पत्र प्राप्त होने के पश्चात यदि किसी कर्मचारी द्वारा एरियर भुगतान न होने की शिकायत प्राप्त होती है तो इसके लिये संबंधित प्राचार्य एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी दोषी होगें।