जनसेवा मित्र लाडली बहन योजना का फॉर्म भरवाने में निभा रहे हैं भूमिका

उमरिया - कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी के निर्देशन सीएम रिसर्च एसोसिएट रूपल जैन के नेतृत्व में जनसेवा मित्र हिमांशु तिवारी व स्वाति दुबे के  द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं आवेदन भरने में मदद व जागरूक करते हुए फार्म भरवाने मे सहभागिता निभा रहे है। इसके साथ ही उनके द्वारा बैंक खाता जरूरी होने, जिसमे डीबीटी चालू होने, आधार से लिंक होने , आधार कार्ड होने, समग्र आईडी होने के साथ ई केवाईसी होने, आवेदन का कोई शुल्क नहीं लगने आदि की जानकारी दी जा रही है। इस दौरान मोबिलाइजर अजीत बैगा, जनसेवा मित्र हिमांशु तिवारी, स्वाति दुबे, राहुल सिंह खुशनुमा बानो अमृता सिंह माया सिंह विवेक सिंह एवं ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रही।