अमृत सरोवर तथा पुष्कर धरोहर में मत्स्य पालन गतिविधि सुनिश्चित करें-कलेक्टर
अनूपपुर एवं अमरकंटक में सांची दूध पार्लर स्टाल की होगी स्थापना 
टीएल प्रकरणों की समीक्षा कर कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश 


अनूपपुर। हर घर तिरंगा अभियान के तहत ध्वज सघनता के साथ लगाए जांए। सभी विभागीय अधिकारी हर घर तिरंगा अभियान में अपनी प्रभावी भूमिका निभाएं। उक्ताषय के निर्देष कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने टीएल बैठक में अधिकारियों को दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अपर कलेक्टर सी.पी. पटेल, डिप्टी कलेक्टर दिलीप पाण्डेय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने बैठक में हर घर तिरंगा के साथ ही अंकुर योजना के अंतर्गत पौधरोपण कार्यक्रम की भी समीक्षा की तथा अभियान के अंतर्गत पौधरोपण तथा सेल्फी लेकर वायुदूत एप में अपलोड करने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आदि आदर्श योजना, 55 अमृत सरोवर एवं 184 पुष्कर धरोहर में मत्स्य पालन गतिविधि की समीक्षा करते हुए इस कार्य को प्राथमिकता में करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला मुख्यालय अनूपपुर एवं पवित्र नगरी अमरकंटक में सांची दूध पार्लर स्टाल स्थापना की कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत संचालित स्कूलों के जर्जर, 70 भवनों के डिस्मेंटल की कार्यवाही आदेश के अनुरूप अब तक नही करने पर नाराजगी जताई। उन्होंने डीपीसी को तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्देश के बाद भी जर्जर शाला भवनों के डिस्मेंटल की कार्यवाही नही करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर ने टीएल पोर्टल में जवाब फीडिंग सुनिश्चित करने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में सिंगल एवं डबल लॉक में खाद्य की उपलब्धता की जानकारी दी। उन्होंने नगरपालिका पसान एवं बिजुरी में अब तक पेंशन हितग्राहियों के ई-केवायसी का कार्य पूर्ण नही करने पर संबंधित मुख्य नगरपालिका अधिकारियों के वेतन आहरण पर रोक लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों के निराकरण के प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक में लाडली बहना योजना 2.0 के तहत आवेदन की जानकारी लेते हुए गैप फीलिंग के निर्देश दिए।