नागपुर से शहडोल के लिए साप्ताहिक ट्रेन मिली 
अनूपपुर:- शहडोल संसदीय क्षेत्र की बहु प्रशिक्षित मांग नागपुर के लिए सीधी ट्रेन लगभग पूरी हो गई है रेलवे ने आज जारी सूचना के अनुसार एक साप्ताहिक ट्रेन नागपुर से शहडोल स्वीकृत की यह ट्रेन नागपुर से सिवनी छिंदवाड़ा होते हुए जबलपुर से साउथ कटनी होते हुए शहडोल पहुंचेगी शहडोल संसदीय क्षेत्र में शहडोल और उमरिया दो स्टेशनों मैं इसका ठहराव सुनिश्चित किया गया है इसकी सूचना आते ही क्षेत्र में खुशी की लहर है हालांकि अनूपपुर जिले के निवासियों को नागपुर ट्रेन पकड़ने के लिए 50 किलोमीटर शहडोल जाना पड़ेगा यह ट्रेन मंगलवार को नागपुर से छूटकर बुधवार को शहडोल पहुंचेगी नागपुर की सुबह 11:45 बजे नागपुर से  चलेगी और वही सुबह 12:20 बजे शहडोल पहुंचेगी वही दूसरे दिन शाम 6:30 मिनट में शहडोल से छूट कर सुबह 5 बजे नागपुर पहुचेगी