पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट, षिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया अपराध 
पुष्पराजगढ। थाना करन पठार क्षेत्र के ग्राम करपा के रहने वाले हरीश नायक पिता कन्नी नायक उम्र 28 वर्ष ने पुलिस को बताया कि जब वह अपने दोस्त हीरा नायक व पूरन नायक के साथ मेन रोड करपा मे खड़े होकर बातचीत कर रहा था तभी नवला नायक निवासी करपा वहां पहुंचा और पुरानी रंजीश को लेकर गाली गलौज करते हुए हाथ में रखे पत्थर से उसके सर पर मार दिया जिससे उसे गंभीर चोट पहुंची और वह बेहोश होकर वहीं गिर पड़ा तब उसके दोस्तों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करपा उपचार हेतु पहुंचाया। मारपीट में हरीश नायक को सिर के बायें तरफ एवं बायें कान में चोटें आई हैं। करन पठार पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करपा के चिकित्सकों की रिपोर्ट पर हरीश नायक को आई चोटों के आधार एवं उसके दोस्तों के बयान लेते हुए पुरानी रंजिश को लेकर उसके साथ मारपीट करने वाले नवला नायक के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 294, 323 व 506 का अपराध पंजीबद्ध करते हुए मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी है।