मोदी अदानी के रिश्तों पर सवाल पूछेगी युवक कांग्रेस ,पोस्टकार्ड अभियान का हुआ विमोचन

मोदी अदानी के रिश्तों पर सवाल पूछेगी युवक कांग्रेस । पोस्टकार्ड अभियान का हुआ विमोचन ।
मनेन्द्रगढ़। युवा कांग्रेस इस अभियान के तहत प्रदेश की विधानसभा क्रमांक 1 भरतपुर सोनहत और विधानसभा क्रमांक 2 मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर और सभी विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल्ली आवास पते पर पोस्टकार्ड पत्र भेजेगी। पोस्टकार्ड में पूंजीपति अदाणी और पीएम मोदी की मित्रता के संबंध में तीन प्रश्न पूछे जायेंगे । मनेन्द्रगढ़ के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में आयोजित प्रेस वार्ता में युवक कांग्रेस एम सी बी के जिलाध्यक्ष हफीज मेमन ने बताया की भारतीय युवा कांग्रेस के पोस्टकार्ड अभियान 'जवाब दो मोदी जी' का मंगलवार को रेस्ट हाउस मनेन्द्रगढ़ में विमोचन किया गया।युवा कांग्रेस इस अभियान के तहत प्रदेश के जिला मुख्यालयों और सभी विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल्ली आवास पते पर पोस्टकार्ड पत्र भेजेगी। विधानसभा क्रमांक 1 भरतपुर सोनहत और विधानसभा क्रमांक 2 मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर से आम जनता से 5-5 हजार पोस्टकार्ड में पूंजीपति अदाणी और पीएम मोदी की मित्रता के संबंध में तीन प्रश्न पूछे जायेंगे। इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजकुमार केशरवानी ने कहा कि मित्र अदाणी को खुश करने के लिए प्रधानमंत्री ने सबसे मजबूत लोकतंत्र को आज मजाक तंत्र बना कर रख दिया है। लोकतंत्र की हत्या कर राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने के विरोध में युवा कांग्रेस लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है। इस कड़ी में पोस्टकार्ड अभियान शुरू किया गया है। इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश शर्मा, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष एमसीबी हफीज मेमन, उपाध्यक्ष संकेत शर्मा, एनएसयूआई प्रदेश महासचिव स्वप्निल सिन्हा, मनेन्द्रगढ़ विधानसभा अध्यक्ष मनोज शर्मा, भरतपुर विधानसभा अध्यक्ष मोती सिंह, विधायक प्रतिनिधि मनेन्द्रगढ़ सरबजीत सिंह खनूजा, सौरभ गुप्ता मौजूद रहे।