अनियंत्रित होकर डम्फर ट्रक ट्राला ने 11000 वोल्टेज का खंम्भे को तोड़ते हुए खाई में जा घुसा बड़ा हादसा टला - रिपोर्ट @ अजय यादव बांदा

अनियंत्रित होकर डम्फर ट्रक ट्राला ने 11000 वोल्टेज का खंम्भे को तोड़ते हुए खाई में जा घुसा बड़ा हादसा टला
रिपोर्ट अजय यादव बांदा
बांदा - शहर कोतवाली अंतर्गत के मवई बुजुर्ग गांव के आर्यावर्त बैंक के दलित बस्ती के पास एक अनियंत्रित डंम्फर ट्रक ट्राला 11000 वोल्टेज के खंम्भे को तोड़ते हुए रोड के किनारे जा घुसा बगल में नीचे मकानों के बाहर सो रहे लोग व लोगों के घर मकान बने थे ,बाल बाल बचे लोग ,11000 हजार वोल्टेज लाइन लगातार बिजली सप्लाई चालू रही गनीमत यह रही कि आग लगते लगते बड़ा हादसा बचा अगर बिजली का खंभा नीचे गिर जाता तो सभी जगह करंट दौड़ जाता जिसकी वजह से बड़ी दुर्घटना हो सकती थी , बिजली विभाग के कर्मचारीयो को अवगत कराया गया है , सूचना के बाद मौके पर पहुंचे विद्युत विभाग के अधिकारी सहित अन्य क्रेन के द्वारा ट्राला ट्रक को बाहर निकाला गया है, लोगों की मांग है कि शंकर जी मंदिर दलित बस्ती के पास व आर्यावर्त बैंक के पास दो जगह पर स्पीड ब्रेकर बनवाये जाये ताकी ऐसी घटनाएं ना हो इस मौके पर जगदीश पंचड,गिरजाशंकर, दिलीप वर्मा, कालू, लालबाबू वर्मा , आदि लोग मौजूद रहे ट्रक नंबर *Up71BT 2586 मामला शहर कोतवाली अंतर्गत ग्राम पंचायत मवई बुजुर्ग आर्यावर्त बैंक के पास दलित बस्ती का