उपयंत्री रेशमा सिंह की 409,420 के तहत पंजीबद्ध अपराध के मामले में कब होगी गिरफ्तारी,आखिर कब तक बचेंगे भृष्टाचारी 
अनूपपुर - अनूपपुर जिले की पंचायतों में भृष्टाचार किस कदर हावी है इसकी बानगी आप को हुई इस एफआईआर से समझ आ जायेगी हालांकि इन भृष्टाचारियों का अब तक हुआ कुछ नही पर जनपद जैतहरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी वीरेन्द्रमणी मिश्रा ने ग्राम पंचायत क्योंटर में कुल गबन राशि नौ लाख अठासी हजार सात सौ चालीस रुपये के मामले में थाना जैतहरी में दिनांक 15 जुलाई 2023 को मामला पंजीबद्ध कराया गया जिसमें उपयंत्री रेशमा सिंह सहित अन्य के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता 1860 के तहत 409,420 का मुकदमा पंजीबद्ध कराया गया और आज लगभग महीना बीतने को आ रहा है एक भी आरोपी की ग्रिफ्तारी नही हो सकी आप को बता दें उपयंत्री रेशमा सिंह,उनके पति इंद्रजीत पटेल जिन जिन पंचायतों के उपयंत्री रहे है उनके कार्यकाल के सभी कार्यों की अगर जांच कराई जाये तो अभी उपयंत्री रेशमा सिंह तक मामला पहुंचा है इंद्रजीत पटेल भी इससे अछूते रहने वाले नही है सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक उपयंत्री रेशमा सिंह महज नाम की उपयंत्री है धरातल पर इनका सारा काम इनके पति उपयंत्री इंद्रजीत पटेल ही करते है,थाना जैतहरी में एफ आई आर क्रमांक 0258 दिनांक 15 जुलाई 2023 को जैतहरी थाने में पंजीबद्ध किया गया पर सूत्रों से मिल रहीं खबर के मुताबिक रेशमा सिंह एफआईआर के बाद से फरार चल रही है साथ ही इस मामले के अन्य आरोपी जी के मिश्रा सहायक यंत्री,उपयंत्री दुर्गेश अग्रवाल, मनोज राठौर सचिव ग्राम पंचायत  क्योंटार, लल्लाराम कोल पूर्व सरपंच,गोपाल सिंह कंवर पंचायत समन्नवयक अधिकारी भी फरार बताये जा रहे है क्या है पूरा मामला जाने क्या हुई शिकायत किस मामले में कितना भृष्टाचार
मै वीरेन्द्रमणी मिश्रा पिता श्री आर. के. मिश्रा उम्र 60 वर्ष मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर जनपद पंचायत

दुरी जिला अनूपपुर (म.प्र.) मे पदस्थ हूँ। न्यायालय अपर कलेक्टर (विकास) /मुख्य कार्यपालन अधिकारी (निहित प्राधिकारी पंचायत) जिला पंचायत अनूपपुर (म.प्र.) के कार्यालय से टाईपशुदा हस्ताक्षरित कार्यालयीन पत्र क्रमांक /285/जि.प./पंचा. प्रो. /प्र.क.-51 / धारा 40/92/2023 अनूपपुर दिनांक 26/04/2023 जांच प्रतिवेदन सहित श्री जी.के. मिश्रा, सहायक यंत्री श्रीमती रेशमा सिंह, उपयंत्री, श्री दुर्गेश अग्रवाल, उपयंत्री, जनपद पंचायत जैतहरी एवं श्री मनोज राठौर, तत्कालीन सचिव, ग्राम पंचायत क्योटार, श्री लल्लाराम कोल, पूर्व सरपंच, ग्राम पंचायत क्योटार तथा श्री गोपाल सिंह कंवर (प्रशासक) पंचायत समन्वय अधिकारी, जनपद पंचायत जैतहरी के विरुध्द एफ. आई. आर. दर्ज कराने हेतु मुझे प्राप्त हुआ है। न्यायालय अपर कलेक्टर (विकास) मुख्य कार्यपालन अधिकारी (विहित प्राधिकारी पंचायत) जिला पंचायत अनूपपुर (म.प्र.) का हस्ताक्षरित कार्यालयीन पत्र जांच प्रतिवेदन सहित एफ.आई.आर. दर्ज करने हेतु पेश कर ,रहा हूँ। न्यायालय अपर कलेक्टर (विकास) / मुख्य कार्यपालन अधिकारी (विहित प्राधिकारी पंचायत) जिला पंचायत अनूपपुर (म.प्र.) के कार्यालय से टाईपशूदा हस्ताक्षरित कार्यालयीन पत्र क्रमांक /285/जि.पं./पंचा. प्रो./प्र.क.-51/ धारा 40/92/2023 अनूपपुर दिनांक 26/04/2023 के मूल पत्र एवं जांच प्रतिवेदन तथा समस्त दस्तावेजो के अवलोकन से ग्राम पंचायत क्योटार मे कुल राशि 988740/- ( नौ लाख अठासी हजार सात सौ चालीस रुपये मात्र) शासन की राशि आहरण कर दुरुपयोग कर गबन किया जाना प्रमाणित है। श्री जी.के. मिश्रा, सहायक यंत्री, श्रीमती रेशमा सिंह, उपयंत्री श्री दुर्गेश अग्रवाल, उपयंत्री, जनपद पंचायत जैतहरी एवं श्री मनोज राठौर, तत्कालीन सचिव, ग्राम पंचायत क्योटार, श्री लल्लाराम कोल पूर्व सरपंच, ग्राम पचायत क्योटार तथा श्री गोपाल सिंह कंवर (प्रशासक) पंचायत समन्वय अधिकारी, जनपद पंचायत जैतहरी के विरुध्द प्रथम दृष्टया अपराध धारा 409, 420 ताहि का पाये जाने पर पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । न्यायालय अपर कलेक्टर (विकास) / मुख्य कार्यपालन अधिकारी (विहित प्राधिकारी पंचायत) जिला पंचायत अनूपपुर (म.प्र.) के कार्यालयीन पत्र क्रमांक /285/जि.पं./पंचा. प्रको./प्र.क.-51/ धारा 40/92/2023 अनूपपुर दिनांक 26/04/2023 की नकल अक्षरश: जैल है। न्यायालय अपर कलेक्टर (विकास) मुख्य कार्यपालन अधिकारी (विहित प्राधिकारी पंचायत) जिला पंचायत अनूपपुर (म.प्र.) क्रमांक /285/जि.प./पंचा प्रको./प्र.क. - 51 / धारा 40/92/2023 अनूपपुर दिनांक 26/04/2023 प्रति मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जैतहरी जिला अनूपपुर (म.प्र.) विषय श्री जी.के. मिश्रा, सहायक यंत्री, श्रीमती रेशमा सिंह, उपयंत्री श्री दुर्गेश अग्रवाल, उपयंत्री, जनपद पंचायत जैतहरी एवं श्री मनोज राठौर, तत्कालीन सचिव, ग्राम पंचायत क्योटार, श्री लल्लाराम कोल पूर्व सरपंच, ग्राम पंचायत क्योटार तथा श्री गोपाल सिंह कंवर (प्रशासक) पंचायत समन्वय अधिकारी, जनपद पंचायत जैतहरी के विरुध्द एफ.आई.आर. दर्ज कराने के संबध मे विषयांतर्गत जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत क्योटार मे श्री जी.के. मिश्रा, सहायक यंत्री, श्रीमती रेशमा सिंह, उपयंत्री श्री दुर्गेश अग्रवाल, उपयंत्री, जनपद पंचायत जैतहरी एवं श्री मनोज राठौर, तत्कालीन सचिव, ग्राम पंचायत क्योटार, श्री लल्लाराम कोल, पूर्व सरपंच, ग्राम पंचायत क्योटार, तथा श्री गोपाल सिंह कंवर (प्रशासक) पंचायत समन्वय अधिकारी द्वारा कराये गये कार्य के विरुध्द प्राप्त शिकायत की जांच जिला स्तर से जांच समिति गठन कर जांच करायी गयी विवरण निम्नानुसार है 1 जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत क्योटार मे पीसीसी रोड निर्माण श्याम लाल राठौर के घर से रोहणी द्विवेदी के घर की ओर स्वीकृत लागत 03.46 लाख एजेंसी द्वारा स्वीकृत मोटाई में कार्य नहीं किया गया प्राकल्लन प्रावधान अनुसार 15 से. मी. मुरूम वेन्डिंग का प्रावधान किया गया था किन्तु ग्राम पंचायत द्वारा खोदाई नही की गई न ही मुरुम बेन्डिंग की गई सीधे काक्रीट का कार्य करायाना जाना पाया गया, 2. ग्राम पंचायत क्योटार के सुदर्शन चौधरी के घर से मेन रोड तक ग्राम पटौरा टोला स्वीकृत लागत 03.95 लाख है उक्त मार्ग का ग्रामीणो की उपस्थिति मे माप लिया गया एवं गहराई खोद कर जांच की गयी, निर्धारित प्राकल्लन अनुसार कार्य कराया जाना नही पाया गया। 3. पीसीसी रोड निर्माण नवल सिंह के घर से भिन्सा के घर तरफ स्वीकृत लागत 06.24 लाख उक्त मार्ग का निर्माण स्थल पर लिये गये माप अनुसार 168 मी पायी गयी एवं मोटाई निर्धारित 15 से.मी. की जगह 0.12.0.10 एवं 0.8 से. मी. पायी गयी मानक स्तर पर कार्य कराया जाना नही पाया गया। 4. पीसीसी मार्ग निर्माण रामदास राठौर के घर से रामनाथ के घर की ओर स्वीकृत लागत 07.00 लाख है, उक्त मार्ग निर्माण परफार्मेस ग्राट योजनांतर्गत स्वीकृत हुआ था प्राकल्लन अनुसार 3.00 मी. चौडाई मे 1.3.6, 10.00 से.मी. एवं 1.2.4, 10 से.मी. की मोटाई के कुल 02 लेयर में 20 से. मी. मोटाई मे किया जाना था किंतु ग्राम पंचायत द्वारा एक ही लेयर में काक्रीट का कार्य कराया गया जो मोटाई अनुसार कार्य कराया जाना नहीं पाया गया। 5. पीसीसी मार्ग निर्माण लाला राठौर घर की ओर से रामदास के घर की ओर स्वीकृत लागत 07.00 लाख उक्त मार्ग पर स्थल पर माप लिया गया लिये गये माप के अनुसार 233.20 मी. लम्बाई पाई गई उक्त मार्ग प्राकल्लन अनुसार 02 लेयर में किया जाना था किंतु 01 लेयर मे ही किया गया है मानक स्तर पर निर्धारित मोटाई कम पाई गई। 6. ग्राम कुदरा टोला में सांस्कृति रंग मंच का निर्माण 02.65 लाख ग्राम कुसमहाई मे सांस्कृतिक रंग मंच का निर्माण स्वीकृत लागत 05.30 लाख ग्राम पंचायत द्वारा उक्त कार्य पच परमेश्वर योजना की राशि के तकनीकी स्वीकृति जारी कर कार्य किया गया है। गुणवत्तायुक्त कार्य नही कराना पाया गया। इस प्रकार ग्राम  पंचायत क्योटार मे सहायक यंत्री, उपयंत्री, तत्कालिक सचिव ग्राम पंचायत क्योटार, पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत क्योटार तथा (प्रशासक) पंचायत समन्वय अधिकारी जनपद पंचायत जैतहरी द्वारा कराये गये कार्यो की जांच करवाई गई जांच के दौरान कुल राशि 988740/- (नौ लाख अठासी हजार सात सौ चालीस रुपये मात्र ) शासन की राशि आहरण कर दुरुपयोग किया जाना जांच के दौरान आरोप प्रमाणित पाया गया। अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि जी. के. मिश्रा, सहायक यंत्री, श्रीमती रेशमा सिंह, उपयंत्री श्री दुर्गेश अग्रवाल, यत्री, जनपद पंचायत जैतहरी एवं श्री मनोज राठौर, तत्कालीन सचिव, ग्राम पंचायत क्योटार, श्री

लाराम कोल, पूर्व सरपंच, ग्राम पंचायत क्योटार, तथा श्री गोपाल सिंह कंवर (प्रशासक) पंचायत समन्वय *धिकारी जनपद पंचायत जैतहरी जिला अनूपपुर (म.प्र.) द्वारा अपने पदीय दायित्यो का दुरुपयोग करते हुये शासकीय राशि का अवैधानिक रूप से भुगतान कर राशि गबन किये जाने मे संलिप्त पाया जाने पर संबंधित थाना जैतहरी मे प्राथमिकी दर्ज कराया जाकर प्रतिवेदन इस कार्यालय को तीन दिवस के भीतर उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें सलग्न जाच प्रतिवेदन हस्ताक्षर अंग्रेजी में अपर कलेक्टर (विकास) एवं विहित प्राधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर (म.प्र.) क्र. /285/ जि.पं./पंचा. प्रको./प्र.क.-51/ धारा 40/92/2023 अनूपपुर दिनांक 26/04/2023 प्रतिलिपि - 1. कलेक्टर जिला अनूपपुर (म.प्र.) की ओर सादर सूचनार्थ 1 2. पुलिस अधीक्षक, जिला अनूपपुर (म.प्र.) की ओर सूचनार्थ एवं संबंधित थाना प्रभारी, जैतहरी को प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु निर्देशित करने का कष्ट करें। हस्ताक्षर अंग्रेजी में अपर कलेक्टर (विकास) एवं विहित 1धिकारी जिला पंचायत अनूपपुर (म.प्र.)