सीने का हर दर्द हार्ट अटैक नहीं: डॉ अंकित अग्रवाल, हाई रिस्क वाले मरीज की बचाई जान

 

हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। हर सीने का दर्द हार्ट अटैक नहीं हो सकता है, हृदयघात के अलावा इस तरह के लक्षण दूसरी बीमारी की ओर इशारा करते हैं, इस संबंध की जानकारी डॉ अंकित अग्रवाल ने एक निजी होटल में आयोजित पत्रवार्ता में दी है। पत्रकारों से चर्चा में बताया कि सीने और छाती के दर्द के अलग तरह के मरीज का उपचार जबलपुर में किया गया।