मिशन इन्द्रधनुष के तहत टीकाकरण के प्रथम चरण अभियान की हुई शुरुआत

@रिपोर्ट - मो अनीश  तिगाला 


0 से 5 वर्ष की आयु के टीकाकरण से छूटे बच्चों का होगा टीकाकरण 
 

अनूपपुर 07 अगस्त 2023/ भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम सुदृढ़ीकरण एवं मीजल्स एवं रूबेला वैक्सीन की डोज से छूटे हुए 5 वर्ष तक के बच्चों को टीकाकृत किए जाने हेतु सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान 5.0 के प्रथम चरण का शुभारंभ जिले में किया गया। प्रथम चरण के तहत 7 से 12 अगस्त तक रविवार अवकाश एवं नियमित टीकाकरण दिवसों को छोड़कर किया जाएगा। बताया गया है कि अभियान अंतर्गत टीकाकरण से वंचित 0 से 5 वर्ष आयु तक के बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं को हेडकाउंट सर्वे उपरांत ड्यूलिस्ट अनुसार चिन्हित कर पूर्ण टीकाकृत किया जाएगा। मिशन इन्द्रधनुष अभियान के तहत प्रथम चरण का शुभारंभ जिला स्तर पर जिला मुख्यालय अनूपपुर के आंगनबाड़ी केन्द्र क्र. 07 में विधायक प्रतिनिधि श्री शैलेन्द्र सिंह, पार्षद श्रीमती राधिका बियानी, श्री संजय चौधरी, श्री योगेन्द्र राय, श्री आशीष त्रिपाठी एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण की उपस्थिति में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के. अवधिया, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी. सोनी, मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.आर. सिंह, डॉ. शिवेन्द्र द्विवेदी, आंगनबाड़ी सुपरवाईजर निशा किरण सिंह, डॉ. एस.एन. पिटानिया, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनीता पटेल आदि की उपस्थिति में किया गया।