ग्राम बैरिहा निवासी नंदू बैगा पिता मदन बैगा कठना नदी डूब ने से हुई मौत 38 घंटे के बाद अमलाई पुलिस एवं एनडीआरएफ की टीम ने ढूंढ निकाला
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बैरिया पोस्ट रामपुर जिला शहडोल थाना अमलाई की निवासी नंदू बैग पिता मदन बैगा का शव बीते 38 घंटे बाद एनडीआरएफ की टीम एवं थाना प्रभारी अमलाई जयप्रकाश नारायण शर्मा के द्वारा ढूंढ निकाला गया है आपको बता दें कि 38 घंटे बाद काफी मशक्कत करते हुए आज दिनांक को सफलता हाथ लगी है जिसको लेकर ग्रामीणों ने TI अमलाई जयप्रकाश नारायण शर्मा को बहुत बहुत आभार प्रकट किया  आप को बता दे की लगातार एनडीआरएफ और थाना पुलिस प्रभारियों ने युबक की तलाश में जुटे रहे पर दुर्भाग्यनयः है कि इतने प्रयासों के बाद भी युवक को जिंदा न बचाया जा सके पुलिस और  एनडीआरएफ की प्रयासों से शव तो बरामद कर लिया गया ग्रामीणों ने आभार प्रकट किया मौके पर ग्रामीण काफी प्रभावित हुए है  
धोलू कम्पनी के मैनेजर प्रमोद सिंह की रही  अहम भूमिका
तुम ही ढोलू कंपनी के संचालक एवं मैनेजर प्रमोद सिंह ने सभी एनडीआरएफ एवं पुलिस प्रशासन अन्नदाता रहने और भोजन की व्यवस्था त्रिपाठी कैंटीन के संचालक श्रीनिवास त्रिपाठी के यहां व्यवस्था कराई आपको बता दें कि कॉल मानसी के टेंडर लेकर गोलू कंपनी को भी का काम कर रही है
*त्रिपाठी कैंटीन संचालक श्रीनिवास त्रिपाठी की रही अहम भूमिका*
त्रिपाठी कैंटीन के संचालक श्रीनिवास त्रिपाठी ने सभी एनडीआरएफ एवं पुलिस अधिकारियों को समय-समय पर भोजन एवं चाय जलपान की व्यवस्था विगत 38 घंटों से कर रहे हैं पुलिस प्रशासन ने कैंटीन संचालक से निवास त्रिपाठी जी को बहुत-बहुत आभार प्रकट किया है