रामानुजगंज विधायक फिर बेकाबू, इस बार बैंक कर्मी को पीटा
छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी सरकार मे फिर एक विधायक ने लिया कानून हाथ मे 
रामानुजगंज विधायक पर कार्रवाई नहीं हुई तो दो दिन बैंक बंद, उसके बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल
बैंक कर्मचारी संघ ने मारपीट
की घटना का किया कड़ा विरोध
अम्बिकापुर । जिला सहकारी केंद्रीय बैंक और जिलभर की शाखाएं दो दिन बंद रहेंगी। रामानुजगंज शाखा के लिपिक और भृत्य के साथ विधायक बृहस्पत सिंह द्वारा किसानों की भीड़ के सामने की गई मारपीट के विरोध में कर्मचारी संघ ने 5 व 6 अप्रैल को सामूहिक अवकाश पर जाने का फैसला किया है। इस संबंध में आईजी को सौंपे ज्ञापन में यह भी कहा है कि इन दो दिनों में विधायक के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वे अनिश्चितकालीन आंदोलन करेंगे। विधायक बृहस्पत सिंह ने 3 अप्रैल को किसी किसान का काम नहीं होने पर खुद बैंक पहुंच गए थे और गाली- गलौज करते हुए बैंक के एक लिपिक और भृत्य के साथ मारपीट की थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो चुका है। लोग इस घटना के लिए विधायक पर ताने कस रहे हैं। इसी बीच बैंक कर्मचारी संघ ने विधायक के इस व्यवहार पर कड़ा विरोध जताते हुए दो दिन बैंक बंद करने का ऐलान कर दिया है और विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। आईजी को सौंपे ज्ञापन में कर्मचारियों ने कहा है कि वे इस घटना को विरोध में दो दिन सामूहिक अवकाश पर जा रहे हैं और इन दो दिनों में विधायक के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। इस दौरान किसानों को होने वाली दिक्कतों के लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा। उल्लेखनीय है कि हाल ही में किसानों के खातों में सरकार ने धान की चैथी किश्त की राशि दी है,जिसे निकालने को लिए बैंकों में किसानों की भीड़ लगी रहती है।विवादों के साथ चोली दामन का साथ रखने वाले बृहस्पति सिंह हमेशा गलत कारणों से सुर्खियों मे बने रहते हैं.कुछ दिन पहले पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग को हटाने के लिए अपनी सरकार के खिलाफ सड़क पर धरने पर बैठ गये थे ये बात अलग है की उस मामले मे कुछ हुआ नहीं. इसके पहले अंबिकापुर मे एक बार मारपीट के मामले मे अपनी पार्टी के  वरिष्ठ नेता टी एस सिंहदेव पर आरोप लगा दिया की उनसे जान का खतरा है. चुनावी साल मे इस तरह की घटनायें कर बृहस्पति सिंह बीजेपी की राह आसान कर रहे हैं.