आजीविका की महिलाओं तथा जन अभियान के वॉलिंटियर्स ने निकाली रैली हर घर तिरंगा लहराने का दिया संदेश

आजीविका की महिलाओं तथा जन अभियान के वॉलिंटियर्स ने निकाली रैली हर घर तिरंगा लहराने का दिया संदेश
अनूपपुर। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के ग्राम संगठनों की महिलाओं तथा जन अभियान परिषद के वॉलिंटियर्स द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हर घर तिरंगा अभियान के महत्व को प्रतिपादित करते हुए जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। राष्ट्र के प्रति समर्पण के भावों से भरे आजीविका मिशन की महिलाओं तथा जन अभियान परिषद के वॉलिंटियर्स का जज्बा देखते ही बन रहा था। जन जागरूकता रैली के माध्यम से हर घर तिरंगा लहराने की अपील की गई तथा राष्ट्र के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन करने प्रेरित किया गया। रैली के माध्यम से 13 से 15 अगस्त तक चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए सभी को अपना-अपना सहयोग प्रदान करने के लिए अपने-अपने घरों में 15 अगस्त तक तिरंगा झंडा लगाने की अपील की गई।