बहनों की मेहनत को सराहा मुख्यमंत्री ने लाडली बहना सम्मेलन में बढ़चढ़कर भाग लिया स्व सहायता समूह की दीदियों ने

समूह की दीदियों ने मुख्यमंत्री को बांधी राखी, बताई अपनी उपलब्धियां
पोड़की में आजीविका समूह की दीदियों से बात कर प्रसन्न हुये मुख्यमंत्री
बहनों की मेहनत को सराहा मुख्यमंत्री ने लाडली बहना सम्मेलन में बढ़चढ़कर भाग लिया स्व सहायता समूह की दीदियों ने
प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान ने अपने अनूपपुर जिले में प्रवास के दौरान पुष्पराजगढ़ विकासखंड के ग्राम पोडकी में समुदाय के साथ संवाद कार्यक्रम में आजीविका स्व सहायता समूह की बहनों से संवाद कर उनके द्वारा की जा रही गतिविधियों की जानकारी ली।
संवाद कार्यक्रम के दौरान मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत स्व सहायता समूह की बहनों श्रीमती सरस्वती पटले ग्राम बघर्रा , श्रीमती उर्मिला सिंह परस्ते ग्राम बसनिहा श्रीमती ममता चंद्रवंशी ग्राम हर्रा टोला, श्रीमती द्रोपदी चौधरी ग्राम श्रीमती प्रमिला सिंह ग्राम धरहरकला, श्रीमती लल्ली बाई ग्राम अमगवां से चर्चा कर उनके द्वारा की जा रही गतिविधियों की जानकारी ली। उर्मिला दीदी व प्रमिला दीदी ने आजिविका समूहों द्वारा ग्राम कोहका पूर्व में संचालित कोदो प्रसंस्करण इकाई व बेकरी इकाई के बारे में माननीय मुख्यमंत्री जी को बताया, किसानों से कोदो खरीदने लेकर प्रोसेसिंग, पैकेजिंग, मार्केटिंग के साथ साथ कोदो के बिस्किट निर्माण की पूरी प्रक्रिया व उत्पादों की बिक्री हेतु कलेक्टर महोदय के मार्गदर्शन में निजी व शासकीय प्रतिष्ठानों व विभागों से समन्वय की जानकारी दी। इसी प्रकार लल्ली दीदी ने उनके शून्य से शिखर तक के सफर के दौरान समूह से ऋण लेकर छोटी सी किराना दुकान से लेकर सब्जी व्यवसाय, टेंट व्यवसाय, पिकअप खरीदने , मुख्यमंत्री स्व रोजगार योजना का लाभ लेने व परिवार की आय प्रतिमाह पचास हजार तक पहुंचने के सफर को माननीय मुख्यमंत्री जी से साझा किया। द्रोपदी एवं ममता दीदी ने बैंक सखी, जल सखी के रूप में किये जा रहे कार्यो के बारे में बताते हुये समूह से ऋण लेकर उनके द्वारा की जा रही आजीविका गतिविधियों व उससे होने वाले सामाजिक एवं आर्थिक परिवर्तनों को गर्व के साथ बताया। इसी प्रकार सरस्वती दीदी ने भी बताया कि वो अभी तक समूह से 13 लाख से ज्यादा ऋण ले चुकी हैं जिससे सब्जी उत्पादन ,आजीविका एक्सप्रेस पिकअप खरीदने व परिवार की मासिक आय पैंतालीस हजार प्रतिमाह तक होने के सफर को खुशी खुशी बताया।
समूह की दीदियों के साथ संवाद के दौरान मुख्यमंत्री जी ने दीदियों के द्वारा किये जा रहे कार्यों की तारीफ की व उनका उत्साह वर्धन किया। माननीय मुख्यमंत्री जी ने संवाद कार्यक्रम में उपस्थित अन्य सदस्यों को दीदियों के कार्यों से प्रेरणा लेकर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया तथा दीदियों द्वारा उन्हें राखी बांधे जाने पर उनके सिर पर हाथ फेरते हुई दीदियों द्वारा किये जा रहे कार्यों में एक भाई के रूप में सदैव मदद करने का वचन दिया। इसके पूर्व जिला मुख्यालय में आयोजित लाडली बहना सम्मेलन में स्व सहायता समूह की दीदियों ने बढ़चढ़कर भाग लिया जिसमे माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा स्व समूह की दीदियों को विभिन्न बैंकों द्वारा जारी 2.88 करोड़ की नकद साख सीमा व बेकरी इकाई संचालन हेतु 9.63 लाख की राशि जारी की गई।