घर-घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली गई तिरंगा यात्रा 
देशभक्ति और राष्ट्र प्रेम से ओत-प्रोत प्रतिभागियों ने हर घर तिरंगा फहराने का दिया संदेश 
विशाल तिरंगा यात्रा रैली को एडीएम ने दिखाई हरी झंडी


अनूपपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत देश प्रेम से ओतप्रोत विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थियों, प्रशासनिक अधिकारियों-कर्मचारियों, शिक्षकों, समाजसेवियों, जन सेवा मित्रों, जन अभियान परिषद के वालंटियर्स ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत सोमवार को तहसील परिसर से अमरकंटक तिराहा होते हुए शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. अनूपपुर तक तिरंगा यात्रा निकालकर आम नागरिकों को अपने घरों में 13 से 15 अगस्त तक राष्ट्र ध्वज लहराने का आव्हान किया। उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण अनूपपुर में अपर कलेक्टर श्री सी.पी. पटेल ने रैली में शामिल सभी लोगों से हर घर में झण्डा फहराने का आव्हान किया। छात्र-छात्राओं ने तिरंगा रैली को देशभक्ति मय वातावरण बना दिया। रैली के दौरान ‘‘विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झण्डा ऊंचा रहे हमारा’, ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव मनाएंगे, हर घर झण्डा फहराएंगे’’, वन्दे मातरम, भारत माता की जय के नारे लगाए गए। तिरंगा रैली को अपर कलेक्टर सीपी पटेल ने तहसील परिसर से हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी अनूपपुर श्रीमती दीपशिखा भगत, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षकों तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने तिरंगा यात्रा में सहभागिता की।