दिव्यांगों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली, कलेक्टर ने दिखाई हरी हांडी

 



शहडोल -
विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर अधिक से अधिक मतदान करने  एवं युवा मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से आज कलेक्ट्रेट परिसर से जिला मुख्यालय के अंबेडकर चौक तक दिव्यांगों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। मतदाता जागरूकता रैली को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती वंदना वैद्य ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया  । इस अवसर पर  अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी  रोमोनुस टोप्पो, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती प्रगति वर्मा, श्रीमती एंटोनियो एक्का, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक   विवेक पांडे सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।