युवाओं ने मऊ में निकाली तिरंगा रैली, लोगो से तिरंगा फहराने की अपील की

 



शहडोल I
 मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ब्योहारी श्रीमती प्रेरणा सिंह ने जानकारी दी है कि कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जिले में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में  आज जनपद पंचायत ब्योहारी के ग्राम पंचायत मऊ में युवाओं ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा बाइक रैली निकाली। युवाओं ने लोगों से हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत 13 से 15 अगस्त को तिरंगा फहराने तथा स्वाधीनता दिवस को उत्साह पूर्वक मनाने की अपील की। साथ ही युवाओं ने बाइक रैली में उत्साह पूर्वक सहभागिता निभाते हुए "भारत माता की जय" "वंदे मातरम" के नारे भी लगाए।