श्रमिकों के संकट में सहारा देने वाली उपयोगी योजना है संबल : अध्यक्ष  हेमंत तिवारी 

 श्रमिकों के बच्चे प्रगतिवान बने यही जीवन की सफलता 


 गरीबों को बाधाओं से पार कराकर सीधी मदद पहुँचाएगी संबल योजना 

 जिले में अधिक से अधिक श्रमिकों का कराएं पंजीयन 

 जिले में 22 रेन बसेरा एवं श्रमिक आश्रय (शेड) का किया जाएगा निर्माण दिए निर्देश 

 गरीबों के लिए हेल्थ क्रेडिट है आयुष्मान योजना- कलेक्टर 

 म.प्र. भवन व अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष ने किया श्रमिकों के कल्याण से संबंधित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा 

 

 शहडोल I अध्यक्ष मध्य प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल  हेमंत तिवारी ने कहा है कि संबल योजना हितग्राहियों को पूरे जीवन में संकट और आर्थिक आवश्यकता की स्थितियों में लाभान्वित करने वाली अद्भुत योजना है। योजना गरीबों का संबल है। चाहे आकस्मिक दुर्घटना हो या बीमारी के समय आर्थिक सहारा देने की बात हो या फिर हितग्राही परिवार के किसी परिजन की मृत्यु का मामला हो, संबल योजना श्रमिकों को बाधाओं से पार कराकर मदद पहुँचाने के लिए बनाई है। इसका लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को दिलाया जाए। योजना के अंतर्गत जिले को प्रदेश में टॉप 10 में लाने का भी प्रयास किया जाए। 

 

 

अध्यक्ष मध्य प्रदेश भवन व अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल  हेमंत तिवारी आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभागार में श्रमिकों के कल्याण से संबंधित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। बैठक में उन्होंने कहा कि श्रमिकों के बच्चे प्रगतिवाद बने यही सभी के जीवन की सफलता है। मध्य प्रदेश भवन व अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल के अंतर्गत 49 प्रकार के श्रमिक आते हैं सभी को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाया जाए। प्रशासन कैंप लगाकर बात हितग्राहियों का पंजीयन कराएं।

बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत में जानकारी दी कि शहडोल जिले में 15056 श्रमिकों का पंजीयन कराया गया है तथा उन्हें विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है, जिस पर अध्यक्ष मध्य प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल ने अधिक से अधिक श्रमिकों का पंजीयन करने के दिए। बैठक में जिले में 22 रैन बसेरा एवं 22 श्रमिक आश्रय शेड निर्माण हेतु प्रस्ताव रखा गया तथा अनुमोदन उपरांत कार्य प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंडल के अंतर्गत हितग्राही मूलक योजनाओं के माध्यम से निर्माण श्रमिकों एवं उनके परिवार जनों के लिए जन्म से लेकर मृत्यु तक हर कदम पर सहायता प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि मंडल जिले के शत-प्रतिशत निर्माण श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाने हेतु तथा योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु विशेष प्रयास करें।

बैठक में अध्यक्ष ने प्रसूति सहायता योजना, चिकित्सा सहायता योजना, विवाह सहायता योजना मृत्यु की दशा में अंत्येष्टि एवं अनुग्रह भुगतान योजना, निर्माण स्थल पर कार्य के दौरान पंजीकृत श्रमिकों की मृत्यु की दशा में अंत्येष्टि एवं अनुग्रह राशि भुगतान योजना, शिक्षा हेतु प्रोत्साहन राशि योजना, राज्य लोक सेवा आयोग एवं संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता पर पुरस्कार योजना, विदेश अध्ययन हेतु निःशुल्क शिक्षा योजना, खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना, कौशल प्रशिक्षण योजना, साइकिल अनुदान योजना, निर्माण श्रमिक रेन बसेरा योजना श्रमोदय आवासीय विद्यालय सहित अन्य विभिन्न योजनाओं की समीक्षा किया।

बैठक में कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने कहा कि गरीबों के लिए आयुष्मान कार्ड योजना हेल्थ क्रेडिट है। सभी अधिकारी कैंप लगाकर अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ दिलवाए जिससे गरीबों को स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सके। कलेक्टर ने सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जिले के 10 ऐसे विद्यार्थी जो प्रतिभावान हैं, उन्हें विदेश उच्च शिक्षा हेतु भेजने के लिए चयनित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऐसे विद्यार्थी जो सिविल सर्विसेज में जाना चाहते हैं उनके कोचिंग हेतु शासन द्वारा सहायता प्रदान की जा रही है उनका भी चयन किया जाए तथा उन्हें कोचिंग हेतु उनके मनपसंद स्थान भेजा जाए।

बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष शहडोल  घनश्याम जायसवाल, अपर कलेक्टर  रोमोनुस टोप्पो, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  मुद्रिका प्रसाद सिंह सहित जिले के समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं नगर पालिका अधिकारी सहित अन्य संबंधित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।