छात्र-छात्राओं ने निकाली रैली, बताया मतदान का महत्व

 



शहडोल
I  आगामी विधानसभा निर्वाचन के मददेनजर मतदान करने हेतु मतदाताओं को जागरूक करने के साथ-साथ एक वोट का महत्व भी मतदाताओं को बताया जा रहा है। इसी कड़ी में आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती वंदना वैद्य के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में जनपद पंचायत बुढार के सीएम राईज स्कूल बुढार के  छात्र-छात्राओं ने मतदान के प्रतिमतदाताओं को जागरूक करने के उदेश्य से आज मतदाता जागरूतकता रैली निकाली। मतदाता जागरूकता रैली में छात्र-छात्राओं ने 'सारे काम छोड़ दो', 'सबसे पहले वोट दो मेरा वोट मेरा भविष्य है' के नारे भी लगाएं। यह जागरूकता रैली बुढार के सभी चौराहों से होते हुए निकाली गई।  

 


मतदाता जागरूकता रैली में सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग  आनंद राय सिन्हा, खंड शिक्षा अधिकारी  दिलीप निगम,  बीआरसी  सीताराम दुबे सहित काफी संख्या में स्कूली छात्र- छात्राएं एवं शिक्षकगण शामिल रहें