कई माह से राशन के लिए दर दर भटक रहे ग्रामीण गरीबों का निवाला छीन लिया राशन विक्रेता क्या? होगी कार्यवाही आखिर किसके सह पर हो गया इतना बड़ा घोटाला
शहडोल ~ शहडोल जिले के जयसिंहनगर ,अंतर्गत ग्राम पंचायत दरैन में  आदिम जाति सेवा सहकारी शासकीय उचित मू ल्य के  दुकान संचालक की मनमानी दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है ग्रामीणों ने बताया की दुकान संचालक द्वारा घर घर जाकर फिंगर प्रिंट तो ले लिया जाता है लेकिन राशन नही मिलता कुछ ऐसा ही वाक्या  देखने को मिला ग्राम पंचायत दरैन में जहा उचित मूल्य दुकान संचालक के द्वारा   पिछले माह का राशन नहीं दिया जा रहा है जब हमने दुकान संचालक से बाकी माह के राशन के बारे में जानकारी लेने  कि कोशिश किया तो उन्होंने अपने ही पक्ष में कसीदे पढ़ते नजर आए दुकान संचालक ने बताया की पिछले माह का राशन का आवंटन ही प्राप्त नही हुआ है लेकिन जब आवंटन ही प्राप्त नही हुआ है तो फिर उपभोगताओ से फिंगर लगवा कर खाद्यान वितरण करना क्यों दिखा दिया गया हालाकि कमोबेश यही हाल समूचे जनपद क्षेत्र में है जहा पर राशन विक्रेता बड़े पैमाने पर गरीबों का निवाला छीन कर बाजार में नीलाम कर रहे हैं जिससे खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की कार्यकुशलता पर भी प्रसंचिन्ह लग रहा है क्युकी इन दिनों जिले के राशन विक्रेता गरीबों का हक में डांका डाल कर शासन के मनसा के विपरीत कार्य संचालित कर रहे हैं जबकि सूबे के मुख्यमंत्री ने गरीबों का राशन डकारने वालो के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने का आदेश दिया है लेकिन मुख्यमंत्री के आदेश को दरकिनार करते हुए जिम्मेदारों ने सरकार की छबि बिगाड़ने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे अब देखना होगा की खबर प्रकाशन के बाद क्या जिम्मेदार कुंभकर्णी निद्रा से जागेंगे या फिर छिनता रहेगा गरीबों का निवाला!