अज्ञात मृतक की शिनाख्ती के संबंध में चौकी प्रभारी सिविल लाईन के मोबाइल नंबर पर सूचना देने की आमजन से अपील

अज्ञात मृतक की शिनाख्ती के संबंध में चौकी प्रभारी सिविल लाईन के मोबाइल नंबर पर सूचना देने की आमजन से अपील
उमरिया4 अप्रैल - थाना प्रभारी उमरिया द्वारा बताया गया है कि 31 मार्च 2023 को मुख्य रेल्वे स्टेशन प्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे उमरिया द्वारा थाना कोतवाली में लिखित सूचना दी गई है कि लोरहा उमरिया के मध्य सिंगल टोला फाटक के पास 978/34 में एक व्यक्ति अचानक गाड़ी संख्या एन /बीओएक्स-841 मे घुस गया जिससे वह रन ओवर हो गया । जिसकी सूचना गाड़ी चालक गुलाब चंद ने उमरिया रेल्वे स्टेषन में दिया। सूचना मिलने पर घटना स्थल का जायजा लिया गया । अज्ञात व्यक्ति मृत अवस्था में पटरी के पास पड़ा हुआ था । उस मृतक अज्ञात व्यक्ति के संबंध में आस पास के वरिष्ठ नागरिकों, सरपंचो तथा वाट्सअप के माध्यम से जानकारी दी गई जिसका आज दिनांक तक पता नही चल सका। थाना कोतवाली द्वारा अज्ञात मृत व्यक्ति का मर्ग कायम करने के पश्चात आम जन से अपील की है कि चौकी प्रभारी सिविल लाइन उमरिया के मोबाइल नंबर 7049145376 एवं 7974230723 पर जिस व्यक्ति को मृतक के संबंध में कोई भी जानकारी हो , सूचित करने का कष्ट करे।